लोकेश प्रधान,बरमकेला। रायगढ़ जिले के सरिया थाना पुलिस ने 100 किलो अमोनियम नाइट्रेट और 50 नग डेटोनेटर सहित एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किए गए आरोपी से पूछताछ की जा रही है. जिसके बाद कुछ बड़ा खुलासा हो सकता है.
ओडिशा से छत्तीसगढ़ में विस्पोटक पदार्थो की भारी मात्रा में सप्लाई की जाती रही है. जिस पर पूर्व में भी रायगढ़ क्राइम ब्रांच द्वारा के द्वारा कई बड़ी कार्रवाई की जा चुकी है. ज्यादातर कार्रवाई गुडेली क्षेत्र और बरमकेला क्षेत्र के कटंगपाली में भी कई बार बड़ी कार्रवाई किया जा चुका है. इसके बावजूद तस्करों के हौसले बुलंद है.
ऐसे में सरिया के थाना प्रभारी आशीष वासनिक तस्करों मनसूबे पर पानी फेरते नजर आ रहे हैं. चार दिनों दो बड़ी कार्रवाई हुई, जहां 4 क्विंटल अमोनियम नाइट्रेट सहित 750 नग डेटोनेटर 3 आरोपी सरिया पुलिस के हत्थे चढ़ चुके है. पहली बड़ी कार्रवाई 21 जनवरी को हुई जिसमें सरिया पुलिस ने घेराबंदी कर ओड़िसा से आ रहे बोलेरों में भरी 7 बोरी लगभग 3 क्विंटल 50 किलो अमोनियम नाइट्रेट 700 डेटोनेटर 1 बंडल सेफ्टी वायर बरामद किया था. वही 24 जनवरी को भी सरिया पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर विजय नायडू पिता परमल नायडू 38 वर्ष रेंगाली केम्प ओडिशा थाना आताविरा के वाहन ब्रेजा ओडी 17 आर 1134 से 100 अमोनियम नाइट्रेट 50 नग डेटोनेटर बरामद कर गिरफ्तार किया है.
जानकारी के मुताबिक आरोपी विजय नायडू ने पुलिस पूछताछ के दौरान कटंगपाली और गुडेली के कुछ बड़े नामो से सम्बंध होने की बात कबूल कर रहा है. वही पुलिस विजय नायडू का फोन डिटेल खंगाल रही है. जिसमें नायडू के बताए नामों में गुडेली सहित कटंगपाली के क्रेसर संचालकों नाम आने की संभावनाएं है. जिनको विस्पोटक पदार्थ सामग्री की सप्लाई की उसके द्वारा की जाती रही है.