शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश की भोपाल पुलिस ने कुख्यात ठग नटवरलाल को गिरफ्तार किया है। पिछले 10 साल से राजधानी में फ्लैट, दुकान अन्य चीजों को बेचने का झांसा देकर लाखों की ठगी कर फरार था। आरोपी ने 50 से अधिक लोगों के साथ ठगी की वारदात की है।

भोपाल में 10 साल तक फ्लैट, दुकान आदि बेचने का झांसा देकर लाखों की ठगी करने के बाद फरार अनवर बेग उर्फ बिल्डर को भोपाल क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी को सेंट्रिंग का काम करने वाले मजदूर के घर से दबोचा है। आरोपी ने 50 से अधिक लोगों के साथ ठगी की वारदात को अंजाम दिया था।

आरोपी इतना शातिर है कि उसने पुलिस से बचने के लिए अपने बाल और दाढ़ी भी बढ़ा ली थी। आरोपी के खिलाफ शहर के कई थानों में शिकायत दर्ज थी जिसकी पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही थी।

जानकारी के अनुसार, 2010 से 2020 के बीच अनवर बैग एक ही जमीन, फ्लैट और घर को दो से तीन लोगों को बेच देता था। फिलहाल मामले को लेकर अब पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m