Raipur News: प्रतीक चौहान. रायपुर. लल्लूराम डॉट कॉम के स्टिंग का असर हुआ है, इस मामले में तेलीबांधा थाना पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. लल्लूराम डॉट कॉम ने स्टिंग कर खुलासा किया था कि तेलीबांधा थानाक्षेत्र के मरीन ड्राइव के सामने ईश्वरी प्लाजा में डीसी कैपिटल्स के नाम से ऑफिस खोला गया है. जहां लोगों को 10 हजार रूपए जमा करने के एवज में सालाना 36 प्रतिशत ब्याज और एक अन्य स्कीम में 20 महीने में पैसे डबल किए जाने का झासा दिया जा रहा है.
लल्लूराम डॉट कॉम के खुलासे के बाद तेलीबांधा थाना पुलिस ने वहां दबिश दी और वहां से आरोपियों की स्कीम से संबंधित दस्तावेज और बैंक खाते की जानकारी एकत्र की. पुलिस ने प्रार्थी मनीष सिंह की शिकायत पर देवतनु चक्रवर्ती और मनोहर मिश्रा को गिरफ्तार कर लिया है. तेलीबांधा पुलिस ने दोनो आरोपियों के खिलाफ धारा 420 और 120 बी के तहत अपराध दर्ज कर लिया है.
रेरा में भी आरोपी देवतनु के खिलाफ कई शिकायतें
लल्लूराम डॉट कॉम को स्टिंग की खबर प्रकाशित करने के बाद सूत्रों से जानकारी मिली कि आरोपी देवतनु च्रकवर्ती के खिलाफ कई पीड़ितों ने रेरा में शिकायतें की है. जानकारी के मुपताबिक उक्त आरोपी ने लोगों को कई लुभावने वादे कर जमीन में पैसे इनवेस्ट करवाए और बाद में अपने वादों से मुकर गया. आरोपी देवतनु ने किश्तों में पैसे की स्कीम लांच कर प्लाटिंग की थी और इसके बाद कोई भी कंस्ट्रक्शन वहां नहीं किया. जिसके बाद प्रार्थी अशोक दास पिता कानी भूषण दास निवासी कुम्हारी ने छत्तीसगढ़ भू-संपदा विनियामक प्राधिकरण (रेरा) में पूरे मामले को लेकर मामला दर्ज कराया था और रेरा ने आरोपी बिल्डर यानी तनु कंस्ट्रक्शन के मालिक देवतनु चक्रवर्ती को 3.45 लाख रूपए और 1.46 लाख रूपए ब्याज प्रार्थी को देने का आदेश दिया था.
आरोपी देवतनु चक्रवर्ती