सुरेंद्र रामटेके, बालोद. नगर स्थित सर्किट हाउस में एक लड़का और लड़की की गिरफ्तारी की गई है. युवक ने एक पूर्व विधायक के नाम से कमरा बुक कराया था. पुलिस ने आरोपियों की अन्य संदिग्ध गतिविधियों में भी संलिप्त रहने की बात कही है. हालांकि अभी पुलिस पूरे मामले का खुलासा नहीं किया है.
जानकारी के मुताबिक रविवार रात्रि पुलिस को सूचना मिली कि नगर स्थित सर्किट हाउस में लड़का-लड़की ठहरे हुए हैं और शराब व शबाब का खेल चल रहा है. एएसपी डीआर पोर्ते के निर्देश पर बालोद पुलिस ने टीम के साथ की छापेमार कार्रवाई की गई. टीम ने जब उक्त कमरे का दरवाजा जो कि अंदर से बंद था, खुलवाने की कोशिश की. लेकिन करीब 20 मिनट तक अंदर से दरवाजे को नहीं खोला गया. फिर दरवाजे को पुलिस ने तोड़ने का प्रयास किया. दरवाजे को तोड़ता देख अंदर में मौजूद शख्स ने दरवाजा खोला. कमरे के अंदर एक युवक और युवती मौजूद थे. युवक और युवती दोनों अपना चेहरा छुपाते नज़र आए.
आगे की कार्रवाई व पूछताछ के लिए दोनों को पुलिस थाने ले गई. जहां से जानकारी मिली है कि पकड़ा गया व्यक्ति का नाम भुनेश सिन्हा (47) तथा युवती धमतरी की बताई जा रही है. पकड़े गए व्यक्ति ने कक्ष अलॉट के लिए दिए आवेदन में पूर्व विधायक भैयाराम सिन्हा को अपना बड़ा भाई बताया है. हालांकि पुलिस मामले की जांच के बाद ही कुछ खुलासा करने की बात कह रही है. मामले में प्रशासनिक स्तर पर भी जांच करने की बात कही जा रही है.
सूत्रों के मुताबिक आरोपी धमतरी में कई संदिग्ध गतिविधियों में शामिल रहा है. वहीं युवती का भी दूसरी संदिग्ध गतिविधियों में शामिल होने की जानकारी बताई जा रही है. मामले में आरोपी युवक के हाईप्रोफाइल लोगों से संबंध होने की आशंका जताई जा रही है. पुलिस आगे की जांच में जुट गई हैं.
एएसपी पोर्ते ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली की शासकीय रेस्ट हाउस में दो कपल ठहरे हुए हैं.तत्काल एसडीओपी, टीआई, तहसीलदार की टीम बनाकर छापेमार कार्रवाई की गई, जिसमें संजारी बालोद के पूर्व विधायक के रिश्तेदार के नाम से कमरा बुक कराया था. दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है.पूछताछ कर मामले की विवेचना की जा रही है.
देखिए वीडियो-