रवि गोयल, जांजगीर-चांपा– न्यायालय में फर्जी बिल पेश करने वाले फरार आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया कि दो माह पूर्व न्यायालय के स्टेनोग्राफर ने थाने में आकर रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि आरोपी दिनेश टंडन ने मोटर दुर्घटना दावा पेश किया था, जिसमें उसने अपोलो अस्पताल के बिल में छेड़छाड़ कर फर्जी बिल बनाकर पेश किया है.
प्रार्थी की सूचना पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया था, मगर आरोपी मौका देख फरार हो गया था. इसी बीच पुलिस को मुखबिर से आरोपी दिनेश के ठिकाने की सूचना मिली. जिसके बाद बिना देर किए पुलिस ने टीम रवाना कर आरोपी को धरदबोचा. पूछताछ में आरोपी दिनेश टंडन ने बताया कि अपोलो अस्पताल में अपने लड़के का इलाज करवाया था, जिसका बिल करीब 2 लाख रुपये का था, जिसे अपने साथी राम कृपाल साहू की मदद से फर्जी बिल बनाया और 2 लाख के बिल को बढ़ाकर सवा चार लाख कर दिया.
आरोपी दिनेश टंडन के बयान के बाद पुलिस ने एक अन्य आरोपी राम कृपाल साहू को भी गिरफ्तार कर लिया. साथ ही मामले में प्रयुक्त कंप्यूटर सेट ओर कलर प्रिंटर भी जब्त किया है. पुलिस ने दोनों आरोपी दिनेश टंडन और राम कृपाल साहू के खिलाफ मामला दर्ज कर न्याययिक रिमांड पर जेल भेज दिया है.