मनोज मिश्रेकर, राजनांदगांव। दिल्ली में चल रहे किसान आंदोलन के समर्थन में किसान मोर्चा ने गुरुवार को राजनांदगांव में रेल रोको आदोलन किया, जिसके समर्थन में महापौर हेमा देशमुख के साथ कांग्रेस कार्यकर्ता शामिल हुए.
कलेक्ट्रेट परिसर के सामने फ्लाईओवर के नीचे किसान मोर्चा ने जनसभा कि उसके पश्चात रैली निकालकर किसान व कांग्रेसी राजनांदगांव रेलवे स्टेशन में रेल रोकने के लिये निकले, लेकिन रेलवे स्टेशन के बाहर ही पुलिस ने बेरीकेट्स लगाकर रोक दिया. इस दौरान किसान मोर्चा के नेता सुदेश टीकम के साथ साथियों को गिरफ्तार कर पुलिस लाइन ले जाया गया.
इस दौरान किसान नेता सुदेश टीकम ने कहा कि पिछले तीन महीनों से आदोलन चल रहा है, दो सौ से अधिक किसान शहीद हो गये हैं. दर्जनों भर से ज्यादा बार केंद्र से बातचीत हो चुकी है, लेकिन आज तक कोई निर्णय नहीं निकला इसलिए आज राष्ट्रीय आह्वान पर रेल रोकने जा रहे हैं. लेकिन पुलिस प्रशासन ने दो जगह पर बैरीकेडिंग की थी. किसानों ने एक को तोड़ा, दूसरा नहीं तोड़ पाए. पुलिस प्रशासन ने सभी को गिरफ्तार किया और पुलिस लाइन ले गई.