बिलासपुर. सरकंड पुलिस ने चोरी के मामले में दो आरोपियों की गिरफ्तारी की है. इसके अलावा चोरी का माल खरीदने वाले दो लोगों की गिरफ्तारी की गई है. पुलिस ने गहने अफरा-तफरी करने वाली एक महिला को भी पकड़ा है. आरोपियों से चोरी के सोने-चांदी के जेवर, नगदी, मोबाइल समेत मोटर साईकिल जब्त की गई है.
पुलिस ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली की मोपका निवासी दीपक डहरिया एवं उसकी मां चम्पा बाई सोने चांदी के जेवर बेचने ग्राहक तलाश रहे हैं. सूचना पर थाना प्रभारी शनिप रात्रे एवं स्टाफ ने दीपक डहरिया एवं उसकी मां चम्पा बाई को थाना तलब कर पूछताछ किया. दीपक डहरिया ने बताया कि 20 अक्टूबर 2019 को अपने घर के पास कालोनी के एक मकान का ताला तोड़कर प्रवेश किया और वहां से एक जोड़ा सोने की चूड़ी, तीन जोड़ी चांदी का पायल चोरी कर अपने घर ले गया. इस चोरी में पकड़े नही जाने पर आरोपी दीपक डहरिया का हौसला बढ़ गया. उसने फिर एक माह बाद उसी मकान में 20 नवंबर 2019 को चोरी करने घुसा और घर के अंदर से बैग में रखे दो मोबाईल फोन और 10 हजार नगदी रकम चोरी कर लिया.
दीपक डहरिया घोंघाडीह गनियारी थाना कोटा के पास ले जाकर 30 हजार रुपए बेच दिया. तथा तीन नग सोने का लाकेट वाली माला को परसदा मस्तूरी निवासी अशोक सूर्यवंशी के पास 12 हजार रुपए में बेच दिया.
पुलिस ने आरोपी दीपक डहरिया से चोरी करने में प्रयुक्त हथियार एवं चोरी की रकम से खरीदे मोटरसाईकिल एवं 5 हजार रुपए नकदी जब्त किया. आरोपी दीपक डहरिया की मां चम्पा बाई और खरीदार आरोपी अशोक सूर्यवंशी से सोने-चांदी के जेवर जब्त किया गया.
पांच आरोपी गिरफ्तार
दीपक उर्फ फोसो डहरिया पिता संतोष डहरिया (20 साल) मोपका थाना सरकंडा (मुख्य आरोपी).
चम्पा बाई पति संतोष डहरिया (40 साल) मोपका थाना सरकंडा.
अशोक सुर्यवंशी पिता खम्हन सूर्यवंशी (45 साल) निवासी पुरानी बस्ती, परसदा थाना मस्तुरी (खरीददार आरोपी).
संत कुतार टण्डन पिता मैत राम टण्डन (34 साल) गनियारी थाना कोटा जिला बिलासपुर (खरीददार आरोपी).
राम निवास उर्फ गुडडू यादव पिता बिहारी यादव (45 साल) निवासी लम्बोदर.