इमरान खान, खंडवा। शहर के पंधाना में मंगलवार को दिनदहाड़े 2 लाख 90 हजार रुपए की चोरी के मामले को लेकर व्यापारी संघ ने एसपी विवेक सिंह से मुलाकात की है और आरोपी को जल्द गिरफ्तार करने का आग्रह किया। व्यापारियों का कहना है, कि इस तरह की वारदात से चोरों के हौसले बुलंद हो रहे है। व्यापारियों की मांग पर एसपी ने भी तुरंत पंधाना टीआई से बात की और चोरी के आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर प्रयास तेज करने के आदेश दिए।
बता दें कि बीते मंगलवार को गल्ला व्यापारी आशीष राठौर रोज़ की तरह अपनी दुकान पहुंचे। आशीष ने ओटले पर रुपयों से भरा बैग रखा और दुकान की शटर के ताले खोलने लगे। इतने में एक अज्ञात लड़के ने शातिराना तरीके से रूपए से भरा बैग उठाया और मौके से फरार हो गया। चोरी की यह पूरी वारदात दुकान पर लगे सीसीटीवी कैमरों में रिकार्ड हो गई थी। पुलिस अब फुटेज के आधार पर आरोपी की तलाश कर रही है। आरोपी की गिरफ्तारी नहीं होने से व्यापारी संघ में नाराजगी है।
प्रीत शर्मा, मंदसौर। एटीएम डकैती की साजिश रचने वाले आरोपियों को मंदसौर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार आरोपियों से पुलिस ने कटर मशीन और हथियार जब्त किया है। मंदसौर बायपास पर गोदरशाह दरगाह के समीप बैठकर रच रहे थे डकैती की साजिश। स्मृति बैंक के एटीएम को लूटने की थी साजिश। पुलिस ने 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर लोहे के सब्बल और लाल मिर्ची बरामद किया है। मामले में 1 आरोपी फरार, मामले में आरोपियों का आपराधिक रिकॉर्ड भी मिला है। जानकारी अनुराग सुजानिया, एसपी ने दी।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक