सुरेन्द्र जैन, धरसीवां। रायपुर जिले के धरसीवां के ग्राम पंचायत सिलयारी के आश्रित गांव कुरुद में पूर्व महिला उपसरपंच सत्यवती बघेल को पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से गांजा बेचते गिरफ्तार किया है. इसके अलावा ग्रामीणों ने भी पहले दी हिदायत के बाद महिला आरोपी पर आर्थिक जुर्माना लगाएगी.

धरसीवां टीआई ब्रजेश तिवारी ने बताया कि मामला पुलिस चौकी सिलयारी का है, जहां चौकी पुलिस को गांव में महिला द्वारा गांजा बेचने की शिकायत मिली थी. जिसके बाद मामला दर्ज कर एक महिला को 700 ग्राम अवैध गांजे के साथ गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है.

इधर ग्राम विकास समिति अध्यक्ष निलकमल कटारिया ने बताया कि अवैध गांजा और शराब के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस का सहयोग कर जिस ग्रामीण महिला को गांजे के साथ पकड़वाया है, वह सिलयारी ग्राम पंचायत की पूर्व उपसरपंच भी रह चुकी हैं. सिलयारी ग्राम सभा अध्यक्ष अशोक साहू ने पूर्व में भी अवैध कारोबार करने वालों को समझाइस दिया था, कि कोई भी शराब, सट्टा और गांजा का अवैध कारोबार करते हुए पकड़ा गया, तो उसके उपर कानूनी कार्रवाई और ग्राम सभा में 5100 रुपए का जुर्माना से दंण्डी किया जाएगा.