MBA एडमिशन के लिए ली जाने वाली CET परीक्षा में धांधली करने वाले गिरोह का पुलिस ने पर्दाफाश किया है. मुंबई (Mumbai) क्राइम ब्रांच ने गिरोह के 4 छात्रों को गिरफ्तार किया है. ये सभी एमबीए कॉलेजों में प्रवेश पाने के लिए परीक्षा में धोखाधड़ी कर रहे थे. गिरोह के सदस्य महाराष्ट्र (Maharashtra) ऑनलाईन ली जाने वाली परीक्षा के लिए सिस्टम हैक कर परीक्षा केन्द्रों को नियंत्रित करते थे.

झारखंड में IED ब्लास्ट 2 CRPF जवान घायल, इलाज के दौरान घायल सब इंस्पेक्टर शहीद

मुंबई क्राइम ब्रांच के DCP दत्ता नालावड़े ने बताया कि हमें MHCET की तरफ से यह शिकायत मिली थी, जिसके बाद हमने जांच शुरू की और 4 आरोपियों को दिल्ली से गिरफ्तार किया है. शिकायत में बताया गया कि, महाराष्ट्र CET की तैयारी करने वाले विद्यार्थियों को परीक्षा में अच्छे परसेंट दिलवाने का दावा करते हुए 72 विद्यार्थियों से संपर्क किया और ऐसा करने के लिए उनसे 15 से 20 लाख रुपये की मांग की.

‘पाकिस्तान फिर बेनकाब’ भगोड़े जाकिर नाइक को दिया पनाह, भारतीय विदेश मंत्रालय ने लगाई पाक को लताड़

क्राइम ब्रांच के DCP नालावड़े ने आगे बताया कि स्टेट CET सेल ने भी इस मामले में एक आंतरिक कमेटी का गठन किया और जांच की जिसके बाद मुंबई के आजाद मैदान पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई. इस मामले में आगे की जांच क्राइम ब्रांच को सौंपी गई थी. गिरफ्तार किए गए चारों आरोपियों में से दो NIT दिल्ली थर्ड ईयर के स्टूडेंट हैं, एक यूपीएससी की तैयारी कर रहा है तो वहीं एक बायोलॉजी में ग्रेजुएट है.

रेल यात्रियों को तोहफा, अब टिकट कंफर्म नहीं होने पर भी कर पाएंगे सफर, जानें क्या है भारतीय रेलवे के नए नियम

परिक्षार्थियों से करते थे संपर्क

DCP नालावड़े ने आगे बताया कि आरोपियों के पास किसी हैकर के माध्यम से CET के विद्यार्थियों का डेटा आता था जिसके बाद ये लोग उन विद्यार्थियों से संपर्क करते थे. विद्यार्थियों से कहते थे कि वे परीक्षा के लिए परीक्षा केंद्र का चयन करते समय बीड, जालना, गोंदिया, और यवतमाल जैसे जिलों को चुनें.

बांग्लादेश हिंसा पर RSS ने की UN के दखल की मांग, ‘परिसीमन’ पर संघ ने कहा- सबको साथ लेकर चलना चाहिए

उन्होंने बताया कि, जांच हमें जानकारी मिली है कि शायद उन परीक्षा केंद्रों को आरोपियों ने मैनेज किया होगा या फिर परीक्षा केंद्र के कम्प्यूटर में टीम व्यूवर का इस्तेमाल कर उसका कंट्रोल खुद ले लेते थे और फिर दिल्ली में अन्य एक्सपर्ट विद्यार्थियों की मदद से पेपर का उत्तर लिख देते थे. गिरफ्तार आरोपियों के पास से कुल 5 एप्पल मोबाइल फोन, 1 एप्पल मैकबुक, 1 ब्लूटूथ हेडफोन, 64 जीबी का 1 पेन ड्राइव जब्त किया गया है.

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m