रेणु अग्रवाल, धार। जिले के वेयरहाउस (Warehouse) से चोरी करने वाले गिरोह (Gange) के 10 बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गिरोह से पुलिस ने दो चार पहिया वाहन भी जब्त किया है। गिरोह द्वारा बीते दो महीने में जिले के नौगांव, तिरला,अमझेरा, राजगढ़ और सादलपुर थाना क्षेत्र में एक कुल 6 वेयरहाउस में चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया था। (stolen goods 88 bags of soyabean) पुलिस ने चोरी का माल 88 कट्टा सोयाबीन, कीमत ₹237000 बरामद किया है। गिरफ्तार 10 बदमाशों के दो अन्य साथी कलम सिंह व महरु निवासी काली देवी, थाना टांडा की पुलिस तलाश कर रही है। (Dhar)

Read More: G20 Summit: 16-17 जनवरी को भोपाल में होगा विशेष सम्मेलन, विदेशी मेहमानों की मेजबानी के लिए राजधानी तैयार

धार पुलिस अधीक्षक आदित्य प्रताप सिंह ने बताया कि पिछले 2 महीने से लगातार वेयर हाउस में चोरी की घटनाएं हो रही थी। शिकायत पर पुलिस की सायबर टीम लगी हुई थी। गिरोह के सदस्य हाईवे के पास सूने वेयरहाउस में चोरी करते थे। इनसे 6 घटनाएं ट्रेस हुई है इनसे अभी तक सोयाबीन 88 कट्टे रिकवर किए गए हैं। यह लोग परिवार के साथ जाते और व्यापारी को सैंपल दिखाकर चोरी का माल खपा देते थे।

Read More: चाकू की नोंक पर युवती के अपहरण की कोशिश: 2 बदमाशों ने कार में जबरदस्ती बैठाने का किया प्रयास, इधर सड़क हादसे में 2 लोगों की मौत

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus