जालंधर. देहात पुलिस की क्राइम ब्रांच की टीम ने हैरोइन की सप्लाई करने आए दो तस्करों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों की पहचान मजीठा, अमृतसर निवासी करनजीत सिंह उर्फ करन और लवप्रीत सिंह के रूप में हुई है. क्राइम ब्रांच की टीम के प्रभारी पुष्प बाली के मुताबिक एसआई भुपिंदर सिंह पुलिस पार्टी के साथ गश्त के दौरान किशनगढ़ से गांव अलावलपुर जा रहे थे, तभी दो युवक दिखाई दिए. जिन्होंने पुलिस की गाड़ी को देखकर जेब में से मोगी लिफाफे फेंक दिए.
पुष्प बाली ने बताया कि पुलिस जांच में आरोपी करनजीत पेंटिंग का काम करता है और लवप्रीत किसी दुकान में काम करता है. दोनों आरोपियों ने ज्यादा पैसे की लालच में नशा तस्करी शुरू कर दी. पुलिस आरोपियों को कोर्ट में पेशकर पूछताछ के लिए रिमांड पर लेगी.
पूछताछ के दौरान पुलिस पता लगाएगी कि उक्त नशा किससे लाकर कहां पर सप्लाई करते थे. पुष्प बाली ने बताया कि आरोपियों की प्रॉपर्टी की भी जांच होगी. आरोपियों को गिरफ्तार कर 200 ग्राम बरामद किया गया है.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें