पंकज सिंह भदौरिया,दंतेवाड़ा। भांसी थानाक्षेत्र के कामालूर-झिरका के जंगलो से पुलिस ने एक बार फिर माओवादी आयतू भास्कर को गिरफ्तार किया है. दन्तेवाड़ा पुलिस कार्यलय से जारी प्रेसनोट पर आयतू भास्कर को जनमिलिशिया सदस्य बताया जा रहा है. साथ ही प्रेसनोट के आधार पर गिरफ्तार आयतू 2009 से नक्सली संगठन में जुड़कर काम कर रहा था. जो कि नक्सलियों के लिए सामान सप्लाई करना, मीटिंग करवाने जैसे कामों को अंजाम देता था.
आयतू भास्कर को मावोवादी लीडर संजय कड़ती उर्फ मोहन के साथ कामालूर-भांसी के बीच रेल पटरी उखाड़ने में भी पुलिस शामिल बता रही है.
बता दें कि भांसी पुलिस ने आयतू भास्कर को इससे पहले 2 बार और गिरफ्तार कर चुकी है। पहली बार 2014 मे गिरफ्तार की 2 साल जेल में रहने के बाद 2016 में आयतू रिहा हो गया. 2017 में भांसी पुलिस ने दुबारा फिर से गिरफ्तार किया पर 2018 में आयतू फिर से रिहा हो गया. ये तीसरी बार फिर से आयतू को गिरफ्तार किया गया है.