वीरेंद्र गहवई, बिलासपुर. पुलिस ने ऑनलाइन सट्टे पर बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने नामी खाईवाल आशीष तन्ना के कब्जे से करीब 4 लाख नगद, 10 एटीएम कार्ड, 2 चेकबुक, टीवी और 3 नग मोबाइल बरामद किया है. साथ ही आरोपी के 2 बैंक खाते से 3 लाख 96 हजार रुपये सीज किया है. इतना ही नहीं करीब 50 लाख की सट्टा-पट्टी जब्त की है. आरोपी आईपीएल क्रिकेट मैच हैदराबाद और दिल्ली के मैच में लोगों से हार जीत का दांव लगवा रहा था.

बता दें कि, सकरी पुलिस और एसीसीयू की टीम ने क्रिकेट सट्टा की सूचना पर सलोम टाॅवर अमेरी निवासी आशीष तन्ना के घर पर रेड कार्रवाई की. जहां आशीष तन्ना अपने मकान में सेटअप तैयार कर ऑनलाइन क्रिकेट मैच में सट्टा खिलाते पकड़ा गया. आरोपी आशीष तन्ना आदतन अपराधी है. उसके खिलाफ सकरी में ही कई गंभीर मामले दर्ज हैं. आरोपी के खिलाफ सकरी पुलिस छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिशेष अधिनियम 2022 की धारा 6, 7 के तहत कार्रवाई कर रही है.