कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। ग्वालियर में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। पुलिस ने एक ऐसे शख्स को गिरफ्तार किया है जो अपने नाबालिग बेटे से अवैध शराब की डिलेवरी कराता था। पुलिस ने आरोपी के घर से बड़ी मात्रा में अवैध शराब का जखीरा बरामद किया है। आरोपी पूर्व में भी कई दफा अवैध शराब का कारोबार करने के चलते पकड़ा जा चुका है।

इसे भी पढ़ेः 1 से 5 हजार रुपए में लड़कियों की सप्लाईः फोटो दिखाकर पक्की होती थी डील, थाने से चंद कदम दूरी पर चल रहा था जिस्म बेचने का खेल, क्राइम ब्रांच ने 4 युवतियों और 1 पुरुष को किया गिरफ्तार

पुलिस को सूचना मिली थी कि हजीरा थाना अंतर्गत चंदनपुरा मलगड़ा पर रहने वाला राजेश पुत्र रामेश्वर सविता लंबे समय से अवैध शराब का अपने घर से कारोबार कर रहा है। इसी सूचना पर क्राइम ब्रांच ने हजीरा थाना पुलिस के साथ संयुक्त रुप से दबिश दी तो राजेश के घर में 11 पेटी देशी शराब मिली, जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया।

इसे भी पढ़ेः BIG BREAKING: छिंदवाड़ा में ओमिक्रॉन की एंट्री, नीदरलैंड से लौटी युवती निकली Omicron संक्रमित, प्रदेश में अबतक 10 मामले आ चुके 

प्रारम्भिक पूछताछ में राजेश ने पुलिस को बताया कि वह अपने नाबालिग बेटे से शराब की डिलेवरी कराता था, जिससे कोई उस पर शक नहीं करे। पुलिस ने जब राजेश का रिकॉर्ड खंगाला तो उस पर डेढ़ दर्जन से अधिक आपराधिक मामले दर्ज मिले।

 इसे भी पढ़ेः एक अपराधी की प्रेम कहानीः मिलन में दीवार बने प्रेमिका के पिता और भाई की हत्या करने साथी के साथ निकला सिरफिरा आशिक, फिर कहानी में आया ट्विस्ट और पहुंच गया हवालात, पढ़िए पूरी खबर

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus