योगेश यादव, बगीचा। कृषि विभाग में नौकरी लगाने के नाम पर रकम लेने के बाद न तो ज्वाइनिंग लेटर दिया और न ही रकम अदा कर रहा है. मामले में प्रार्थी की रिपोर्ट पर बगीचा थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए धारा 420 आईपीसी के तहत आरोपी मनीराम को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, बगीचा थाना में जुजगु निवासी प्रार्थी उमेश कुमार पैकरा ने रिपार्ट दर्ज कराई कि छिछली निवासी मनीराम यादव ने रकम देने पर कृषि विभाग में नौकरी लगाने की बात कही थी, जिस पर वर्ष 2014 में 1 लाख रुपए और बाद में 31 हजार और 50 हजार रुपए अलग से दिए थे. इस तरह से आरोपी ने कुल 1,81000 रुपए नौकरी के नाम पर लिया था. प्रार्थी अपने पिता के रिटायरमेंट के पैसे और रिश्तेदारों से उधार लेकर मनीराम यादव को पैसा दिया था, परन्तु आज तक नौकरी का ज्वानिंग लेटर मिला और ना ही मनीराम यादव ने पैसा वापस किए हैं.
इस पर बगीचा थाना पुलिस ने अपराध क्र. 116/20 धारा 420 आईपीसी के तहत मामला दर्ज कर विवेचना में आरोपी के विरूद्ध पर्याप्त अपराध सबूत पाए जाने पर आरोपी मनीराम को दबिश देकर अभिरक्षा में लेकर थाना लाया गया, जिसके बाद 8 अगस्त को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया.
प्रकरण में जशपुर पुलिस अधीक्षक बालाजी राव (भापुसे), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उनैजा खातून, एसडीओपी कुनकुरी मनीष कुंवर के दिशा-निर्देश पर थाना प्रभारी बगीचा भास्कर शर्मा, एएसआई अलंगो दास, हेमंत यादव, गजानन गुप्ता की प्रकरण में आरोपी की गिरफ्तारी की अहम भूमिका रही.