सुशील सलाम,कांकेर. जिले के अलग-अलग थानों में इन दिनों पुलिस को लगातार गांजा की तस्करी करने वालों को पकड़ने में सफलता मिल रही है. इसी बीच आज चारामा पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान मचांदुर नाका के पास दो कारों में गांजा ले जा रहे 7 गांजा तस्करों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से पुलिस ने 80 किलो गांजा और दो गाड़ी भी जब्त की है. पुलिस के मुताबिक गांजे की कीमत लगभग 6 लाख रूपये आंकी जा रही है.
पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि ओडिशा की ओर से गांजे से भरी दो गाड़ियों की बड़ी खेप आ रही है. सूचना मिलते ही पुलिस ने मंचादुर नाके पर घेराबंदी करते हुए वहनों की तलाशी शुरू कर दी. इस बीच शक होने पर जब दो गाड़ियों की तलाशी ली गई, तो उसमें गांजा के कई पैकट मिले. यह गांजा ओडिशा से लाया जा रहा था. इस गांजे की खेप को मध्यप्रदेश सागर में खपाया जाना था. पुलिस अभी मामले में और पतासाजी कर रही है.
पुलिस ने बताया कि पकड़े गए सभी आरोपी मध्यप्रदेश के रहने वाले है. इसके गाड़ी से पुलिस ने 80किलो गांजा जब्त किया है. जिसकी कीमत 6 लाख रुपए बताई जा रही है. साथ ही दो गाड़ी भी जब्त की है. तस्करी करने वाले 7 आरोपी को गिरफ्तार किया गया है.
पुलिस सभी आरोपियों से पूछताछ कर रही है. पूछताछ में बड़े तस्करों का खुलासा हो सकता है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है.