वीरेन्द्र गहवई, बिलासपुर. स्कूल में शराब पीने वाला शिक्षक पुलिस की गिरफ्त में आ गया है. जिसके बाद आरोपी शिक्षक ने वीडियो जारी कर अपने कृत्य के लिए माफी मांगी है. वीडियो में शिक्षक आगे से इस तरह का काम ना करने की बात कह रहा है. साथ ही शासन से मांफी मांग रहा है.
बता दें कि मस्तूरी क्षेत्र के शासकीय प्राथमिक शाला मचहा स्थित स्कूल में आरोपी शिक्षक महिला प्रधान पाठक के सामने बैठकर शराब पी रहा था. घटना के बाद आरोपी शिक्षक संतोष केवट को सस्पेंड कर दिया गया था. आरोपी के खिलाफ पचपेड़ी थाने में एफआईआर भी दर्ज थी. उसी समय से आरोपी शिक्षक फरार चल रहा था.
जिस दिन शिक्षक शराब पी रहा था उस दिन बच्चे और दूसरे टीचर स्कूल में मौजूद थे. स्कूल की प्रधान पाठक तुलसी चौहान भी उसी कक्ष में मौजूद थीं. दूसरे टीचर भी काम पर लगे हुए थे. इसी समय यहां पदस्थ सहायक शिक्षक संतोष कुमार केंवट नशे की हालत में अपने साथ शराब और चखना लेकर स्कूल पहुंचा. स्कूल में छोटे-छोटे बच्चों के सामने शराब और बैग में रखा चखना निकाला और कार्यालय कक्ष में मौजूद प्रधान पाठक तुलसी चौहान के सामने शराब की बोतल खोलकर पैग बनाकर पी रहा था.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक