बलौदाबाजार। जिले के लवन चौकी में दुष्कर्म की शिकायत के बाद पुलिस ने तत्काल आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने 72 घंटे के भीतर न्यायालय में आरोपी का चालान पेश किया. न्यायालय में सुनवाई के बाद आरोपी को जेल भेज दिया गया. दरअसल, 17 नवंबर को पता चला कि पुलिस चौकी लवन क्षेत्र के ग्राम कोलिया में एक नाबालिक घर पर अकेली थी तथा उनके माता पिता और बहन भाई खेती का काम करने गए थे. इसी समय का फायदा उठाकर आरोपी चुलेश्वर वर्मा उर्फ कोंदा पिता फत्तेराम वर्मा पीड़िता नाबालिक के घर में जबरन घुसकर पीड़िता को गंदी गंदी गाली देकर दुष्कर्म किया. जिसकी रिपोर्ट पीड़िता ने पुलिस चौकी लवन में दर्ज कराया. पीड़िता की रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच की गई. मामले की गंभीरता को देखते हुए अनुभागीय अधिकारी पुलिस सुभाष दास ने मामले का त्वरित संज्ञान लिया. मामला अनुसूचित जाति जनजाति अधिनियम अंतर्गत होने से तत्काल मामले को अपने हाथ में लेकर जांच शुरू किया.
सुभाष दास की कुशल नेतृत्व में आरोपी चिलेश्वर वर्मा पिता फत्ते राम वर्मा (22 ) निवासी कोलिया पुलिस चौकी लावन थाना कसडोल जिला बलौदा बाजार को 17 नवंबर को तत्काल गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया. मामला नाबालिक बालिका से संबंधित होने से प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए 72 घंटे के भीतर पूरी जांच कर अभियोजन कार्यवाही किया गया.