दुर्ग. सुपेला थाने में बुधवार को एक नया मामला सामने आया है. प्रार्थी हरिकांत द्विवेदी ने थाने में शिकायत दर्ज की है कि उसके अकाउंट में अचानक लाखों रुपये का लेनदेन हो रहा है. इसकी शिकायत जब उसने बैंक में की तो बैंक कर्मचारियों ने उसकी ही पिटाई कर दी.
दरअसल हरिकांत को मेल के जरिए उसके यश बैंक सुपेला ब्रांच के अकाउंट में बहुत सारे पैसे जमा होने की सूचना मिली. इस पर वो डर गया और ब्रांच में जाकर अकाउंट क्लोज करना चाहा तो बैंक कर्मियों ने उसकी पिटाई कर दी.
परिचित ने खुलवाया था अकाउंट
प्रार्थी ने बताया कि उसके एक परिचित साहिल महिलांग की जिद पर उन्होंने अपना केवाईसी वगैरह दिया था और अकाउंट खुलवाया था. अचानक उसके अकाउंट में बड़ी रकम आने लगी. जब उन्हें शंका हुई कि उनके अकाउंट का दुरुपयोग किया जा रहा है तब उन्होंने सुपेला में साहिल महिलांग और यश बैंक सुपेला ब्रांच के कर्मचारियों के खिलाफ केस दर्ज कराया.
प्रार्थी की जानकारी के बिना हो रहा लेनदेन
जांच के दौरान पता चला कि 13 अप्रैल को ही प्रार्थी के जानकारी के बगैर उसके अकाउंट से करीब 3.85 लाख रुपये चेक के जरिए आनन-फानन में निकाला गया है. जबकि प्रार्थी ने ऐसे किसी चेक में दस्तखत नहीं किया था. बैंक में पता किया गया तो मनीष मिश्रा नाम के किसी व्यक्ति के द्वारा चेक जमा करने और पैसे निकालने की जानकारी मिली. मनीष मिश्रा को पकड़ कर पूछताछ की गई तो उसने फर्जी साइन के जरिए बैंक वालो की मदद से पैसे निकलना स्वीकार किया. फिलहाल उससे सारी रकम बरामद कर ली गई है.
IPL मैच में सट्टा लगाने वाले गिरोह पर्दाफाश: 4 आरोपी गिरफ्तार, 24 लाख 70 हजार कैश समेत कई मोबाइल, लैपटॉप बरामद
आरोपियों ने खुलवाए 15-20 अकाउंट
पूछताछ के दौरान मनीष मिश्रा ने बताया कि उसने और साहिल महिलांग ने मिलकर किसी हनी गुप्ता के लिए इसी बैंक में 15 से 20 अकाउंट खुलवाकर दिए हैं. हर अकाउंट के लिए नया मोबाइल नंबर हनी गुप्ता देता है. जिसको अकाउंट ओपन करते समय डाला जाता था. जिसमें ओटीपी सहित अन्य जानकारियां आती थी. फिर उस अकाउंट को ऑनलाइन कर अकाउंट का उपयोग ऑनलाइन सट्टे के लिए किया जाता था. जब प्रार्थी ने बैंक में अपना अकाउंट बंद करना चाहा तो उसके अकाउंट के सारे पैसे निकालकर उसके अकाउंट को बंद करने की कोशिश की गई.
साढ़े तीन लाख से ज्यादा कैश बरामद
इस मामले में पुलिस फिलहाल सारे पहलुओं की जांच कर रही है. साथ ही पुलिस साहिल और हनी गुप्ता की तलाश कर रही है. जो अपने घरों से फरार है. जांच के बाद और भी नए तथ्यो के खुलासे की संभावना है. इस मामले में पुलिस ने आरोपी मनीष मिश्रा से 3.85 कैश, दर्जनों अकाउंट के चेकबुक, एटीएम, पासबुक आदि बरामद किया है. आरोपी के खिलाफ धारा 420, 417 के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा जा रहा है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें