![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/11/lalluram-add-Carve-ok.jpg)
मोतिहारी: जिले से एक गजब का मामला सामने आया है. यहां पूर्वी चंपारण एसपी स्वर्ण प्रभात के यहां एक मामले में नेताजी से पैरवी करना निगरानी के दरोगा को महंगा पड़ गया. एसपी ने निगरानी के दारोगा को गिरफ्तार करा लिया. गिरफ्तार दरोगा राम बहादूर प्रसाद कुशवाहा निगरानी पटना में पदस्थापित हैं और वह पिपरा थाना क्षेत्र के बैरिया गांव के रहने वाले हैं.
मोतिहारी में निगरानी दरोगा गिरफ्तार
बता दें कि दारोगा राम बहादूर के ऊपर गोली चलाने और रंगदारी के एक मामले में वारंट जारी था, लेकिन वह कोर्ट में हाजिर नहीं हुए. उसके बाद उनके खिलाफ कुर्की जब्ती वारंट निकला था, जिस मामले में निगरानी के दारोगा राम बहादूर प्रसाद कुशवाहा केसरिया के पूर्व विधायक राजेश कुमार को पैरवी करने के लिए एसपी के पास ले गए थे, जिसके बाद एसपी ने उनकी गिरफ्तारी करा ली.
दो साल पुराना है मामला
मामले को लेकर एसपी स्वर्ण प्रभात ने कहा कि, निगरानी विभाग पटना में पदस्थापित दारोगा राम बहादूर प्रसाद कुशवाहा के खिलाफ न्यायालय से परमानेंट वारंट जारी किया गया था. जिसकी सूचना मिली थी. न्यायालय के आदेश के अनुपालन को लेकर राम बहादूर प्रसाद को गिरफ्तार किया गया है. न्यायालय में उन्हें अग्रसारित किया जा रहा है. मामला दो वर्ष पुराना है, जो मारपीट और रंगदारी का है. जिस मामले में कोर्ट में परिवाद दायर किया गया था.
गोली चलाने और रंगदारी में जमीन लेने का आरोप
मिली जानकारी के अनुसार, पिपरा थाना क्षेत्र के गोरे गांव के रहने वाले नवीन कुमार सिंह ने कोर्ट में राम बहादूर प्रसाद के खिलाफ गोली चलाने और रंगदारी में जमीन लेने का आरोप लगाते हुए एक परिवाद दायर किया था. जिस मामले में न्यायालय ने गवाहों के बयान एवं वीडियो फुटेज के आधार पर घटना को सत्य पाया और 5 जनवरी 23 को इस मामले में संज्ञान लिया.
अदालत को छोड़ नेताजी के साथ पहुंचे दारोगा
इसी मामले में दारोगा राम बहादूर प्रसाद के खिलाफ कोर्ट से वारंट निर्गत हुआ लेकिन उन्होंने कोर्ट में हाजिर होकर जमानत नहीं लिया. जिसके बाद कोर्ट से उनके खिलाफ कुर्की जब्ती वारंट निकला. बावजूद इसके वह कोर्ट में उपस्थित नहीं हुए और इस मामले में सहुलियत लेने को लेकर पैरवी कराने के लिए केसरिया से राजद के पूर्व विधायक राजेश कुमार कुशवाहा के साथ एसपी स्वर्ण प्रभात के पास उनके ऑफिस में पहुंच गए. जहां एसपी ने निगरानी दारोगा राम बहादूर प्रसाद कुशवाहा को गिरफ्तार करा लिया.
ये भी पढ़ें- Bihar News: वाहन चेकिंग के दौरान हथियार के साथ पुलिस ने 2 अपराधी को पकड़ा, साइबर डीएसपी ने दी जानकारी
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें