रायपुर. प्रधानमंत्री के आमगन को लेकर शुरू हुआ विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. इसी क्रम में एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं को पुलिस ने एक बार फिर गिरफ्तार कर लिया है. प्राप्त जानकारी के मुतााबिक एनएसयूआई सुबह हुई संगठन के पदाधिकारियों के गिरफ्तारी के विरोध में गृह मंत्री रामसेवक पैकरा  के बंगले का घेराव करने जा रहे  थे.उससे पहले ही पुलिस ने कार्यकर्ताओं को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

यह भी पढ़ेंपीएम मोदी के दौरे के पहले एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने सड़कों पर लिखा “Go_Back_Modi”, पुलिस ने कई कार्यकर्ताओं को किया गिरफ्तार

इस दौरान कार्यकर्ताओं की पुलिस के साथ जमकर झूमाझटकी हुई और कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के खिलाफ जमकर नारेबाजी की है. बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने प्रस्तावित दौरे के अनुसार भिलाई पहुंचने वाले  थे. लेकिन इससे पहले ही युवक कांग्रेस और और एनएसयुआई के कार्यकर्ताओं ने मोदी गो बैक के नारे लिख दिए थे. जिसके बाद पुलिस ने भिलाई, रायपुर और प्रदेश के अन्य स्थानों से एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं गिरफ्तार किया था. गिरफ्तार किए गए कार्यकर्ताओं में आकाश शर्मा, कोमल अग्रवाल समेत कई कार्यकर्ता शामिल थे. आमानाका थाना रायपुर और भट्टी थाना भिलाई थाने में इन्हें बंद किया गया था. वहीं कुछ कार्यकर्ताओं को अज्ञात स्थान पर ले जाया गया था.

यह भी पढ़ें :कांग्रेस कार्यकर्ताओं की गिरफ्तारी अपातकाल को दर्शाता है, विधानसभा में गूंजेगा मुद्दा-सिंहदेव

ज्ञात हो गिरफ्तारी मामले में दिन भर से सियासत तेज है. जिसमें सबसे पहले युवक कांग्रेस ने एक प्रेस कांफ्रेंस कर इसका विरोध जताया था. इसके अलावा मामले नेता-प्रतिपक्ष ने इस कार्रवाई की कड़ी निंदा की थी. उन्होंने कहा था कि स्वस्थ्य प्रजातंत्र के लिए विरोध का होना जरूरी है. लेकिन जिस तरह दमनपूर्वक आज प्रधानमंत्री के दौरे के पहले कांग्रेस कार्यकर्ताओं को उनके घरों से गिरफ्तार किया गया यह आपातकाल की स्थिति को दर्शाता है.

यह भी पढ़ें : मोदी के चेहरे वाली इस टी शर्ट को पहनकर एनएसयूआई ने जताया विरोध, कहा…