पंकज सिंह भदौरिया,दंतेवाड़ा/बीजापुर. पुलिस को एक के बाद एक लगातार सफलता हाथ लग रही है. इसी बीच सीआरपीफ ने एलओएस सदस्य  एक लाख की इनामी महिला नक्सली को गिरफ्तार किया है. थाना उसूर जिला पुलिस बल एवं सीआरपीएफ की 229 बटालियन ने यह संयुक्त कार्रवाई की है. तो वहीं दूसरी ओर नक्सलियों द्वारा लगाए गए प्रेशर बम की चपेट में आने से एक जवान घायल हो गया है. एडिशनल एसपी गोरखनाथ बघेल ने इस घटना की पुष्टि की है.

जानकारी के मुताबिक महिला नक्सली का नाम सिनक्का अवलम है, जिसकी उम्र 26 साल है. ये महिला नक्सली एलओएस सदस्य के रूप में सक्रिय थी, जिसके खिलाफ थाना उसूर में कई मामले दर्ज है. वहीं इसके सिर पर एक लाख का इनाम था. इस महिला नक्सली की गिरफ्तारी के बाद सीजेएम न्यायालय बीजापुर में पेश किया गया है.

मुखबिर की सूचना के आधार पर उपनिरीक्षक अरुण मरकाम, सहायक सेनानी सुभाष चन्द्र एवं सुबेदार मेजर बीरेन्द्र सिंह के हमराह, थाना उसूर जिला पुलिस बल एवं सीआरपीएफ के संयुक्त बल के संयुक्त पार्टी के साथ ग्राम गलगम, नड़पल्ली की ओर गश्‍त सर्चिंग पर रवाना हुये थे. तभी ग्राम गलगम नड़पल्ली के जंगल में एक महिला नक्सली को पकड़ने में सफलता हासिल हुई है.

पहाड़ियों में छिपाया था बम

इधर दंतेवाड़ा में नक्सलियों ने मारजुम के पहाड़ियों में प्रेशर बम लगाकर रखा था. जिसकी चपेट में आकर एक जवान घायल हो गया है. जवान पखनार तोंगपाल की तरफ से नक्सल सर्चिंग पर थे. इलाके में बारिश होने की वजह से रिकवर पार्टी को भेजने में दिक्कत हो रही है. इस घटना की पुष्टि एडिशनल एसपी गोरखनाथ बघेल ने की है.