रायपुर. भाटापारा विधायक और खनिज विकास निगम के अध्यक्ष शिवरतन शर्मा के भांजे हरीश शर्मा ने जहर खाकर खुदकुशी कर ली थी. इस मामले में पुलिस ने नान के क्वालिटी इंस्पेक्टर मृदुला रामटेके को गिरफ्तार किया है. रामटेके पर हरीश को खुदकुशी के लिए उकसाने का आरोप है. पुलिस ने मृदुला को हरीश के द्वारा मरने के पूर्व दिये गये कथन के आधार पर गिरफ्तार किया है.

पुलिस की माने तो हरीश और मृदुला का पूर्व संबंध था. लेकिन बाद में रूपयों और जेवर के लेनदेन को लेकर दोनों के बीच लम्बे समय से विवाद चल रहा था, इसी बीच आत्महत्या किये जाने के एक दिन पूर्व भी हरीश और मृदुला के बीच जमकर विवाद हो गया था. जिसके बाद मृदुला ने हरीश के खिलाफ थाने मे शिकायत दर्ज कराने की धमकी दी थी. इसी बात से घबराकर हरीश ने खुदकुशी कर ली. जिसका जिक्र हरीश ने मृत्यु पूर्व दिये अपने कथन में भी किया है.

बता दे कि 15 फरवरी को भाटापारा के कारोबारी हरीश शर्मा ने सल्फास की गोली खा ली थी जिसके बाद परिजनों ने हरीश को अस्तापल में भर्ती कराया था. जहा उसकी उपचार के दौरान मौत हो गई लेकिन मरने के पहले हरीश ने एक महिला द्वारा उसे प्र​ताणित किये जाने का आरोप लगाया था. जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए उस महिला को गिरफ्तार कर लिया है.