पुरूषोत्तम पात्र, गरियाबंद. लाखों रुपए गबन कर फरार चल रहे तीन आरोपियों को पुलिस ने धर दबोचा है. तीनों पूजा फायनलीज कंपनी ब्रांच गरियाबंद में फायनेंसर के पद पर पदस्थ थे. आरोपियों ने 76 ग्राहकों से दोपहिया वाहन के लोन का किस्त जमा नहीं किया. उसे गबन कर फरारी काट रहा था. मुखबिर से सूचना मिलने के बाद पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.
सिटी कोतवाली पुलिस ने बताया कि ऋषि राज कुल्हाड़े स्टेट लीगल हेड पूजा फायनलीज कंपनी ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय में लिखित शिकायत आवेदन प्रस्तुत किया कि पूजा फायनलीज कंपनी में फायनेंसर के पद पर कार्यरत मिथलेश साहू, लिलेश चक्रधारी, लीलाशंकर साहू ने गरियाबंद तथा पाण्डुका क्षेत्र के ग्राहकों को दोपहिया वाहन खरीदने फानेंस किया गया था, जिनसे प्रतिमाह लोन की किस्त प्राप्त कर कंपनी में जमा करना था, लेकिन तीनों आरोपियों के द्वारा किश्त की राशि कंपनी में जमा न करके स्वयं खर्च कर लिया.
जब कंपनी ने ग्राहकों को लीगल नोटिस जारी हुआ तो ग्राहकों ने कंपनी को बताया कि उनके द्वारा लगातार किश्त की राशि जमा की जा रही है, किश्त की राशि उक्त तीनों आरोपियों को देना बताया. इसके बाद थाने में तीनों आरोपियों के विरूद्ध अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया. जिसके बाद से लगातार आरोपियों के पता तलाश की जा रही थी. तीनों आरोपियों द्वारा गिरफ्तारी से बचने फरार थे, पुलिस अधीक्षक एमआर आहिरे द्वारा विशेष टीम बनाकर गिरफ्तारी के दिशा निर्देश दिये थे. टीम द्वारा अलग-अलग जगह दबिश देकर घेराबंदी कर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया.