रामकुमार यादव, अंबिकापुर। हत्या के तीन आरोपियों की पुलिस ने गिरफ्तारी की है. तीनों आरोपी घटना को अंजाम देने के बाद फरार हो गया था. जिसकी लगातार तलाश की जा रही थी. मुखबिर से सूचना मिलने के बाद मौके पर दबिश देकर आरोपियों को पकड़ा गया.

दरअसल, शहर के गांधीनगर निवासी गायत्री साहू ने 30 नवंबर को अपने पति रामकृपाल साहू की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. इस पर गांधीनगर थाना में मामला दर्ज कर पतासाजी के लिए पुलिसकर्मी गुम इंसान रामकृपाल साहू के पुत्र सत्यम साहू के साथ ग्राम खलिबा गए. घटनास्थल रामकृपाल साहू के खेत के पास रवाना हुआ. आस-पास के गवाहों से पूछताछ करने पर बताये कि 30 नवंबर को दोपहर करीब 2 बजे रामकृपाल साहू अपने खेत का धान कटवाने आया था. उसे ग्राम खलिबा के गंगाराम चेरवा, कोन्दा, बतिया तीनों आकर मारपीट कर जबरन मोटर साइकिल में बैठाकर ले गए थे.

सूचना अनुसार द्वारिका नगर हण्डा भाडा जंगल में जाकर सर्चिंग किया गया, जो जंगल में सरई पेड़ के नीचे एक छोटे गड्ढे में रामकृपाल साहू का शव पड़ा मिला. शव को देखकर सत्यम साहू ने अपने पिता रामकृपाल साहू का शव होना बताया.

जांच पर पाया कि आरोपी गंगा राम चेरवा, कोन्दा, बतिया तीनों के द्वारा एक राय होकर रामकृपाल साहू को मारपीट कर हत्या कर जंगल में लाकर छोटे गड्ढे में फेंक दिया. गुम जांच पर धारा 365, 302, 201, 34 भादवि का अपराध घटित करना पाये जाने से आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया गया.

सरगुज़ा एसपी, एएसपी के निर्देशन एवं नगर पुलिस अधीक्षक अधीक्षक के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी निरीक्षक अनुप एक्का के नेतृत्व थाना से टीम गठित कर फरार आरोपियों का पतासाजी किया गया. आरोपियों के मिलने के संभावित स्थानों पर लगातार दबिश दी गयी तथा पता तलाश के लिए मुखबिर तैनात की गई थी, फरार आरोपी लगातार अपना जगह बदल-बदल कर निवास कर रहे थे.

तभी पतासाजी के दौरान सूचना मिला कि फरार आरोपी में से गंगा राम ऊर्फ चमन चैरवा ग्राम दशेरा से 20 किमी दूर दुर्गम पहाड़ी में नीलकंठ धाम पुलिस चौकी रामगढ जिला कोरिया में छिपा है. सूचना मिलने पर तत्काल थाना से टीम रवाना किया गया, जो आरोपी गंगा राम ऊर्फ चमन चेरवा ग्राम दशेरा नीलकंठ धाम चौकी रामगढ़ कोरिया में छुपा मिला. जहां आरोपी गंगा बैगा बनकर रह रहा था. जिसे हिरासत में लेकर अन्य आरोपियों के सबंध में पूछताछ किया गया, जो आरोपी बृजेश ऊर्फ बतिया चैरवा एवं कृष्णा ऊर्फ कोन्दा मानिकपुरी को ग्राम सुलसुली थाना भिकुण्ठा जिल्ला बलरामपुर में छिपा होना बताया. तत्काल उक्त स्थानों पर जाकर पता तलाश कर हिरासत में लिया गया है. सभी आरोपियों से घटना के सबंध में पूछताछ करने पर जुर्म स्वीकार किया गया है. जिससे आरोपियों को गिरफ़्तार कर न्यायालय में रिमाण्ड पर भेजा गया.

इस कार्रवाई में थाना प्रभारी निरीक्षक अनुप एक्का, सहा. उप निरीक्षक विनय सिंह, प्रधान आरक्षक शत्रुधन सिंह, आरक्षक अमृत सिंह का सराहनीय योगदान रहा है.