Sports News. भारतीय क्रिकेटर पृथ्वी शॉ हाल ही में विवादों में फंसते दिख रहे थे. लेकिन अब पासा पलट गया है. शॉ पर मारपीट का आरोप लगाना सपना को भारी पड़ गया है. सपना गिल के साथ तीन और लोगों को मारपीटी के मामले में 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. शॉ के दोस्त की शिकायत पर पुलिस ने धारा 143, 148, 149, 384, 437, 504 और 506 में मामला दर्ज किया था. इस मामले में कुल 8 लोगों की गिरफ्तारी हुई थी. शॉ के दोस्त ने आरोपियों पर अपनी कार का पीछा करने, मामले को दबाने और झूठा केस बनाने की धमकी देते हुए 50 हजार रुपये मांगने का भी आरोप लगाया है.

बता दें कि शॉ के दोस्त की शिकायत के मुताबिक उनकी लग्जरी कार को सपना और उनके दोस्तों ने बुरी तरह क्षतिग्रस्त किया और उनसे 50,000 रुपये की मांग भी की थी. पैसे नहीं देने पर गलत तरीके से फंसाने की धमकी देने का भी आरोप लगा है. सपना ने आरोपों से इनकार किया था और शॉ पर ही मारपीट का आरोप लगाया था. अब तक शॉ की ओर से इस मामले को लेकर कोई बयान नहीं आया है.

पूरा मामला सेल्फी को लेकर हुआ था. इसका एक वीडियो भी वायरल हो रहा है. इसमें शॉ एक लड़की से बेसबॉल बैट छीनते नजर आ रहे हैं. वहीं, उस लड़की का साथी शॉ का वीडियो बनाते दिख रहा है. लड़की और उसके साथी ने आरोप लगाया है कि शॉ और उनके दोस्तों ने डांस क्लब में उनके साथ मारपीट की, फिर बाहर बेसबॉल बैट से हमला किया. घटना मुंबई के सांताक्रूज में एक फाइव स्टार होटल के पास का है. पुलिस ने सपना गिल नामक युवती को गिरफ्तार कर लिया था.