कुमार इंदर, जबलपुर। मध्य प्रदेश में इन दिनों लूटपाट चोरी के मामले बढ़ते जा रहे हैं। इसी बीच जबलपुर पुलिस ने तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपी पलक झपकते ही सूने मकानों में रखे जेवर चुरा लिया करते थे। माढ़ोताल थाना पुलिस ने तीनों आरोपी के पास से करीब 30 लाख रुपए के जेवरात बरामद किए हैं।

जबलपुर के रहने वाले तीनों आरोपियों के नाम राहुल पटेल, विनोद केवट और आकाश केवट है। ये तीनों गुलौआ चौक के रहने वाले है। पुलिस की पूछताछ में बताया कि, आरोपियों ने पिछले 6 महीने में 10 घरों में चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। आरोपी पहले दिन में लोगों के सूने घर की रेकी करते और फिर रात में चोरी किया करते थे। पुलिस को जहां-जहां चोरी की शिकायत मिली थी, पुलिस ने उन स्थानों के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले तो हर जगह ये तीनों ही मौजूद नजर आए।

लाइसेंसी पिस्टल से नाबालिग छात्र ने खुद को मारी गोली, बेटे को खून से लथपथ देख तड़प उठी मां

माढ़ोताल थाना प्रभारी विपिन ताम्रकार ने बताया कि, मुखबिर से सूचना मिली थी की, तीन व्यक्ति माढ़ोताल तिराहा के पास घूमते हुए सोने चांदी के जेवरात बेचने की फिराक में है। सूचना पर पुलिस की टीम को मौके के लिए रवाना हुई। जिसके बाद पुलिस ने दबिश देते हुए हुलिए के आधार पर तीनों का पीछा किया तो तीनों पुलिस को देखकर भागने लगे। जिन्हें घेराबंदी कर पकड़ा गया।

पूछताछ पर तीनों ने अपना नाम राहुल पटेल उर्फ डालडा, विनोद केवट और आकाश केवट उर्फ अक्कू बताया। पूछताछ पर चोरों ने शंकर नगर, नई पानी की टंकी के पास करमेता, कान्हा परिसर कठौंदा, रेवा नगर आकांक्षा स्कूल के पीछे, बाबा बर्फानी कॉलोनी, कसौधन नगर, बजरंग नगर, सत्यम होम्स कठौंदा, शारदा नगर गली नं. 07, गली नं. 06 लमती तथा विजय नगर में सूने मकान का ताला तोड़कर चोरी करना कबूल किया। पुलिस ने तीनों आरोपियों की निशानदेही पर चुराए हुए सोने के आभूषण लगभग 360 ग्राम, चांदी के आभूषण लगभग 2 किलो 500 ग्राम वजन कुल कीमत लगभग 30 लाख रुपए के साथ घटना में इस्तमाल एक स्कूटी एवं एक लोहे की राड जब्त की है। फिलहाल पुलिस मामले में आरोपियों से कड़ाई से पूछताछ कर रही है।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m