मनोज मिश्रेकर, राजनांदगांव। जिले के पाटेकोहरा बैरियर के पास नशीली दवा बेचते दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से बड़ी मात्रा में नशीली दवाई बरामद की गई है. आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए दोनों को जेल भेज दिया है.
जिले में नशीली दवा बेचते पकड़े जाने की यह पहली कार्रवाई है. इस मामले में कड़ाई से पूछताछ करने और बारीकी से जांच में नशीला दवा खपाने के अंतराज्यीय गिरोह का पर्दाफाश हो सकता है.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, आरोपी पृथ्वी पिता राजकुमार नेपाली (22) दल्लीराजहरा व ठाकुर राम पिता मेकलाल यादव (21) निवाई जिला दुर्ग निवासी बिना नंबर प्लेट वाले गाड़ी में बैरियर के पास ग्राहक तलाश रहे थे. मुखबिरी की सूचना पर चिचोला पुलिस मौके पर पहुंची और और आरोपियों को दबोच लिया.
एसपी डी श्रवण का कहना है कि नशीली दवा बेचते दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. दोनों से कड़ाई से पूछताछ जारी है. इन आरोपियों को ये प्रतिबंधित दवाई कौन सप्लाई करता था, इसकी जांच जारी है.