बालोद. करहीभदर गांव में चार महीने पहले हुई मारपीट की घटना में इलाज के दौरान एक अधेड़ की जान चली गई थी. जिसके बाद बालोद पुलिस ने मारपीट कर हत्या के आरोप में दो सगे भाइयों को गिरफ्तार किया है.

दरअसल, बीते 10 मार्च को ग्रामीण कीर्तन साहू काम से वापस लौट रहा था, तभी गांव के ही दो सगे भाइयों ने लात-घूसे और डंडे से उसकी पिटाई कर दी. जिससे अधेड़ के सिर और हाथ पर गंभीर चोटें आई थी. घायल कीर्तन साहू के परिजनों ने जिला अस्पताल में इलाज कराने के बाद बालोद कोतवाली थाने में पूरे मामले की रिपोर्ट दर्ज कराई थी.

इलाज के दौरान हुई मौत

मामले में कीर्तन साहू ने पुलिस के सामने बयान दर्ज कराया था, जिसके मुताबिक उसके छोटे बेटे के साथ चिंताराम नेताम ने मारपीट की थी. जिस पर कीर्तन ने उसे आगे से मारपीट ना करने की समझाइश दी थी. इसके थोड़ी देर बाद ही दोनों भाई चिंता नेताम (40 वर्ष) और सोहन नेताम (34 वर्ष) ने कीर्तन साहू के साथ गाली गलौज कर मारपीट की. इसी दरमियान 25 मार्च को घायल कीर्तन साहू की तबियत अचानक ज्यादा खराब हो गई. इस पर कीर्तन को राजनांदगांव मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया था. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

नशा बनी विवाद की वजह

घटना की शुरुआत शराब के कारण हुई थी और शराब के नशे में चिंता नेताम ने कीर्तन के 15 साल के बच्चे को पीट दिया. उसके बाद से ही विवाद बढ़ा था. अब चार महीने पहले हुई बुजुर्ग की हत्या के आरोप में गांव के ही दो सगे चिंताराम नेताम और सोहन नेताम के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया गया है.

इसे भी पढ़ें : FUN at PUNO: कहीं ऐसा न हो कि यहां जाने के बाद आपके बच्चों के हाथ-पैर टूट जाए!