दीपक कौरव, नरसिंहपुर। मध्य प्रदेश में नरसिंहपुर पुलिस अधीक्षक अमित कुमार द्वारा अवैध मादक पदार्थों की तस्करी को रोकने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत करेली पुलिस ने एक पिकअप वाहन से 35 पेटी अवैध शराब पकड़ी। इसके साथ ही दो आरोपियों को गिरफ्तार किया। फिलहाल दोनों से पूछताछ की जा रही है।
मामला करेली थाना अंतर्गत बस्ती चौराहे का है, जहां बीती देर रात दो व्यक्ति पिकअप वाहन में 35 पेटी अवैध शराब भरकर गाडरवारा की ओर से नरसिंहपुर की ओर जा रहे थे। इसी दौरान करेली पुलिस ने बस्ती चौराहे पर आरोपियों को रंगे हाथों पकड़ लिया।
पुलिस ने बताया कि, 35 पेटी अवैध शराब और इसके परिवहन में उपयोग हुए वाहन को जब्त कर लिया गया है। दो आरोपियों, दिनेश लोधी और अजय विश्वकर्मा के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। दोनों पर कानूनी कार्रवाई की जा रही है। वहीं मामले में एक अन्य आरोपी फरार है, जिसकी पुलिस तलाश कर रही है। पुलिस ने उन लोगों को भी चिन्हित करने की कोशिश शुरू कर दी है जो इस प्रकार के अवैध कार्य करने वाले अपराधियों को संरक्षण देते हैं।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक