शिवा यादव,सुकमा. धुर नक्सल प्रभावित इलाकों में पुलिस की नक्सलवाद के खिलाफ चल रहे अभियान में सफलता लगातार देखने को मिल रहा है. इसी अभियान के तहत सुकमा पुलिस ने दो स्थायी वारंटी नक्सलियों कट्टम देवा, मुकेश सोढी को गिरफ्तार किया है. मामला कुकानार थाना क्षेत्र का है.

पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार दोनों स्थायी वारंटी नक्सली  पुलिस पार्टी पर फायरिंग करना, आईईडी लगाना और अंदुरुनी गांवों में लूटपाट जैसे कई मामलों में शामिल थे. जिला पुलिस बल व सीआरपीएफ 226 बटालियन ने सयुक्त कार्रवाई करते हुए साप्ताहिक बाजार पेदारास में दोनों नक्सली को घेराबंदी कर गिरफ्तार किया है. दोनों को गिरफ्तार करने के बाद पुलिस ने न्यायालय में पेश कर जेल भेजा दिया है.

गिरफ्तार नक्सली कट्टम देवा कुकानार थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बड़ेगादम व मुनगा के बीच जंगल पहाड़ी पगडंडी रास्ता में आईडी लगाने की घटना में शामिल था, जिसमें एक जवान घायल हो गया था. ग्राम जोंगेरास व बड़ेगादम के बीच पहाड़ी में पुलिस पार्टी पर फायरिंग करना और एक घर में घुसकर गाय, बकरी, मुर्गा व अन्य सामाग्री कीमत लगभग पांच लाख की लूट कर ले जाने की समेत कई लूटपाट की घटना की शामिल था.

वहीं गिरफ्तार मुकेश सोढी थाना कुकानार क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पांडुपारा पहाड़ी के पास जनअदालत लगाकर ग्राम डोलेरास के ग्रामीणों के साथ  मारपीट कर लूट की घटना में शामिल था. जिसके बाद मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट सुकमा ने इसके खिलाफ स्थाई वारंट जारी किया गया था. अब पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.