रायपुर। नशा के विरूद्ध रायपुर पुलिस का अभियान जारी है. इस कड़ी में अवैध रूप से नशीली एमडीएमए का व्यापार करने वाले 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. 30 सितंबर को एमडीएमए के साथ आरोपी श्रेयांस झाबक और विकास बंछोर को गिरफ्तार करने के बाद पूछताछ में हुए खुलासे के बाद अब तक 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है.

बता दें कि 30 सितंबर को ड्रग्स के साथ आरोपी गिरफ्तार आरोपियों से टीम ने इस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों के संबंध में पूछताछ की गई तथा आरोपियों द्वारा एमडीएमए कहां से एवं किन – किन व्यक्तियों से लाया जाता है के संबंध में कड़ाई से पूछताछ किया गया. आरोपियों ने ड्रग्स के काले कारोबार से जुड़े बहुत से नामों के संबंध में जानकारी दी थी. इसके आधार पर पुलिस उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय कुमार यादव ने सायबर सेल एवं थाना कोतवाली की एक विशेष टीम का गठन कर आरोपियों की गिरफ्तारी के निर्देश दिए थे. टीम ने आरोपियों से प्राप्त जानकारी के आधार पर ड्रग्स के काले कारोबार से जुड़े सभी कड़ियों को जोड़ना प्रारंभ किया गया.

टीम द्वारा लगातार 10 दिनों तक काम करते हुये इस काले कारोबार से जुड़े आरोपियों की पहचान सुनिश्चित की गई इस दौरान टीम को जानकारी प्राप्त हुई थी कि ड्रग्स के कारोबार से जुड़े हुये आरोपियों द्वारा इस कारोबार को करने हेतु अपने लिये एक विशेष नाम का उपयोग किया जाता है और वे आपस में एक-दूसरे को उस विशेष नाम से ही जानते है, जिस पर टीम द्वारा इस व्यवसाय से जुड़े आरोपी अभिषेक शुक्ला उर्फ डेविड, मो. मिन्हाज मेमन उर्फ हनी, एलिन सोरेन, रोहित आहूजा, राकेश अरोरा उर्फ सोनू, लक्ष्मण गाईन एवं अब्दुल अजीज उर्फ सद्दाम को 9 अक्टूबर को गिरफ्तार किया. इन आरोपियों ने पूछताछ में मिली जानकारी के आधार पर व्यवसाय से जुड़े दो और लोग हेमु नगर, बिलासपुर निवासी गौरव शुक्ला एवं न्यू राजेंद्र नगर, रायपुर निवासी आशीष जोशी को गिरफ्तार किया है.