मनोज यादव,कोरबा। लॉकडाउन में भी धड़ल्ले से चल रहे जुएं का पुलिस ने फिल्मी स्टाइल में पर्दाफाश करते हुए 8 जुआरियों को गिरफ्तार किया है. उनके पास से 1 लाख 6 हजार और 8 बाइक बरामद हुआ है. मामला कोरबा और जांजगीर चांपा की सीमा के छुईहा जंगल का है. जहां पिछले लंबे समय से लाखों का जुआ चल रहा था. आज पुलिस ग्रामीणों की वेशभूषा में जुआ खेलने पहुंचे थे. तब जाकर पूरे मामले का खुलासा हुआ.

जानकारी के मुताबिक उरगा थाना क्षेत्र में कोरबा और जांजगीर जिले की सीमा के पास सुईया जंगल में कोरबा, जांजगीर और आस-पास के क्षेत्रों से लोग यहां काफी दिन से जुट रहे थे. लगातार जुआरियों का अड्डा बदल रहा था. इसके साथ ही पुलिस को जानकारी भी मिल रही थी. जुआरियों को घेरने के लिए पुलिस ने खास तरकीब ढूंढी और इस पर अमल करते हुए पुलिस की टीम ने उरगा टीआई अभय सिंह बैंस के साथ चुहिया जंगल पहुंचकर जुआरियों को जिस तरह पकड़ा उसे वे काफी समय तक भूल नहीं सकेंगे. पुलिस की टीम ने अपना वेश ग्रामीणों जैसा बना रखा था, इसलिए जब यह टीम जुआ की फड़ के पास पहुंची तो जुआरी उत्साह से भर उठे लगा कि नए साथी यहां पहुंच गए हैं.

एसपी राहुल शर्मा ने बताया कि खोया जंगल में काफी समय से जुआरियों के जुटने की सूचनाएं प्राप्त हो रही थी. वह बार-बार अपना स्थान बदल रहे थे. पुलिस ने इसे लेकर रणनीतिक तैयारी की थी. इस कड़ी में उरगा पुलिस की टीम को आज सफलता मिली है. पुलिस ने 8 आरोपियों के साथ 1 लाख 6 हजार नगद और 8 बाइक बरामद किया है.