लखनऊ. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अखिल भारतीय पुलिस एथलेटिक्स क्लस्टर चैम्पियनशिप 2022-23 समारोह में आज मंगलवार को शामिल हुए. सीएम योगी ने राजधानी लखनऊ में प्रतियोगिता का शुभारंभ किया. इस मौके पर सीएम ने कार्यक्रम को संबोधित भी किया. खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने कहा कि कोई भी प्रतियोगिता हमें नई प्रेरणा देने का काम करती है.

इसे भी पढ़ें: यूपी के सरकारी अस्पतालों में बढ़ेंगे 26346 बेड, डिप्टी सीएम ने कार्य में तेजी लाने के दिए निर्देश

दरअसल, अखिल भारतीय पुलिस एथलेटिक्स संकुल चैम्पियनशिप में सीएम योगी शामिल हुए. यहां खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने कहा कि सशस्त्र सीमा बल ने हमेशा अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन किया है. सशस्त्र सीमा बल की ओर से किए जा रहे कार्य सराहनीय है. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में देश अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में अच्छा प्रदर्शन कर रहा है.

इसे भी पढ़ें: ट्रेन में अब वर्दी का रौब दिखाना पड़ेगा भारी, बिना टिकट यात्रा करने पर जुर्माने के साथ होगी कड़ी कार्रवाई

सीएम योगी ने कहा कि वर्तमान में किसी प्रतियोगिता या अंतरराष्ट्रीय चैंपियनशिप में जिन खिलाड़ियों ने प्रतिभा किया है उन्हें उत्तर प्रदेश पुलिस बल में या राज्य की विभिन्न सेवाओं में स्थान देने की कार्रवाई को आगे बढ़ाया जा रहा है. शीघ्र 500 से अधिक खिलाड़ियों को विभिन्न सेवाओं में स्थान दिया जाएगा.