प्रमोद निर्मल, मानपुर(राजनांदगाव). राजनांदगाव जिले के धुर नक्सल प्रभावित मानपुर क्षेत्र में पुलिस ने लाल सेना की मांद में घुसकर अटैक किया. कुछ देर तक दोनों ओर से गोलीबारी के बाद नक्सली बचकर भाग निकले, लेकिन उनको अपने कई अहम सामानों को छोड़कर भागना पड़ा. सुरक्षा जवानों ने मौके से बड़ी संख्या में नक्सल सामानों का जखीरा बरामद किया है.

पुलिस और माओवादियों की मुठभेड़ इलाके में लाल सेना के सुरक्षित पनाहगार बुकमरका पहाड़ में हुई. दरअसल नक्सलियों के मौजूदगी की सूचना पर डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड यानी डीआरजी के जवान अन्य बलों के साथ बुकमरका पहाड़ में सर्चिंग के लिए निकले थे. माओवादियों की खाक छान रहे जवानों से पहाड़ के तह पर स्थित बुकमरका गाँव से महाराष्ट्र की तरफ कुछ दूर आगे कैम्प डालकर यहां ठहरे करीब 50 माओवादियों का सामना हुआ. एक दूसरे पर नजर पड़ते ही दोनों ओर से गोलीबारी हुई. जवानों को भारी पड़ता देख नक्सली जान बचाकर भाग निकलने में कामयाब हो गए.

ये सामान हुए बरामद

नक्सलियों के भागने के बाद जब जवान कैम्प स्थल पर पहुंचे तो यहां माओवदियो का भारी भरकम सामान उनके हाथ लगा. यहाँ से कुकर बम, बर्तन, सब्जियां, नक्सल साहित्य, कपड़े, चाकू, छुरियां इलेक्ट्रिक तार, बैग, पिट्ठू समेत कई सामान जवानों ने बरामद कर अपने कब्जे में ले लिया.