जमुई। बिहार के जमुई जिले में गुरुवार को जमीन विवाद के बीच पुलिस टीम पर जानलेवा हमला करने का मामला सामने आया है। घटना झाझा थाना क्षेत्र के चांय गांव की है, जहां डायल-112 की गश्ती टीम को पीसीसी सड़क पर अवैध घेराबंदी की सूचना मिली थी। सूचना मिलते ही पुलिस पदाधिकारी रामराज प्रसाद के नेतृत्व में टीम मौके पर पहुंची। पुलिसकर्मियों को देखते ही वहां मौजूद कुछ ग्रामीण भड़क उठे। थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह के मुताबिक, आरोपियों में मोहम्मद एकराम मियां, नासिर अंसारी, मोहम्मद कमरुद्दीन मियां, सहाना खातून, एहसान मियां और शमशेर मियां शामिल हैं, जिनके साथ करीब 12 अज्ञात लोग भी मौजूद थे।

ईंटों से टीम पर हमला कर दिया

पुलिस ने जब सड़क पर हो रही अवैध घेराबंदी रोकने की समझाइश दी, तो आरोपी ग्रामीणों ने लाठी-डंडे, लोहे की रॉड और ईंटों से टीम पर हमला कर दिया। पहले धक्का-मुक्की हुई, फिर हालात इतने बिगड़े कि पुलिसकर्मियों को अपनी जान बचाकर मौके से निकलना पड़ा। हमले में किसी पुलिसकर्मी की गंभीर चोट की सूचना नहीं है, लेकिन घटना से इलाके में तनाव का माहौल है।

थाने में शिकायत दर्ज कराई

हमले के बाद डायल-112 के पदाधिकारी रामराज प्रसाद ने थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने 6 नामजद और 12 अज्ञात लोगों के खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा, मारपीट और जानलेवा हमले समेत कई धाराओं में FIR दर्ज की है।

ठिकानों पर छापेमारी शुरू

आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने संभावित ठिकानों पर छापेमारी शुरू कर दी है और आश्वासन दिया है कि दोषियों को जल्द गिरफ्तार कर कानून के कटघरे में खड़ा किया जाएगा।

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें