
विजेंद्र सिंह राणा, सीहोर। मध्य प्रदेश में लगातार बढ़ रही पुलिस के साथ मारपीट की वारदातें अब पुलिस महकमे के लिए चिंता का विषय बनती जा रही है। ऐसा ही फिर एक मामला सीहोर जिले से सामने आया है, जहां 48 घंटे में पुलिस के साथ मारपीट की दूसरी घटना हुई है। दरअसल, बुधनी तहसील कार्यालय में शराब के नशे में धुत आरोपी ने पुलिसकर्मी के साथ अभद्रता की। अब इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
पुलिसकर्मियों के साथ मारपीट की दूसरी घटना
सीहोर जिले में 2 दिन में पुलिसकर्मियों के साथ मारपीट की दूसरी घटना हुई है, लेकिन अपराधियों पर कोई कार्रवाई नहीं होने से बदमाशों के हौसले अब बुलंद होते जा रहे हैं। दरअसल पुलिस के साथ मारपीट की यह दूसरी वारदात जिले की बुधनी तहसील कार्यालय की है। यहां पुलिसकर्मी के साथ शराब के नशे में धुत आरोपी मारपीट करता दिखा। आरोपी अपनी मां और भाई के साथ तहसील कार्यालय बुधनी में ट्राइडेंट कंपनी को बेची गई जमीन में से रास्ता न मिलने से परेशान होकर तहसीलदार के पास पहुंचा था।
READ MORE: दर्दनाक हादसाः बस में आग लगने से भीतर सो रहे कंडक्टर जिंदा जला, छत्तीसगढ़ से मध्यप्रदेश चलती थी बस
बताया जा रहा है कि तहसीलदार ने तीनों को समझाया आपके रास्ते का केस सिविल न्यायालय में चल रहा है। हम कुछ नहीं कर सकते, लेकिन आपकी फसल जो खेत पर है, उसको निकालने की जवाबदारी लेते हैं। अभी तहसीलदार इन लोगों से बात कर ही रहे थे कि महिला और उसके दोनों बेटे तहसीलदार से ही दुर्व्यवहार करने लगे।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें