मोहम्मद करीमुल्लाह, मधुबनी। जिले के अरघावा पंचायत में वर्षों से सड़क नहीं बनने से नाराज ग्रामीणों का आज रविवार (4 जनवरी) को गुस्सा फुट पड़ा। आक्रोशित ग्रामीणों ने एनएच सड़क को जाम कर आगजनी की और अपना विरोध जताया। पूरा मामला बासोपट्टी थाना के अरघावा पंचायत के वार्ड दो की है। इस दौरान सैकड़ो लोगों ने मनमोहन पुल के पास एनएच सड़क को जाम कर नारेबाजी भी की।

आक्रोशित ग्रामीणों ने सुबह-सुबह ही बासोपट्टी–मधुबनी मुख्य सड़क को जाम कर दिया, जिससे आवागमन पूरी तरह ठप हो गया। सड़क जाम कर रहे राजू मंडल, भीम मंडल, धुनाई कुमार ने बताया कि, सड़क निर्माण को लेकर मुखिया और बीडीओ सहित अन्य जनप्रतिनिधि और अधीकारियों को कई बार आवेदन दिया गया। बावजूद अरघावा के वार्ड दो में सड़क नहीं बनी।सड़क की बदहाल स्थिति के कारण ग्रामीणों को आवागमन में भारी परेशानी झेलनी पड़ती है। खासकर बरसात के दिनों में सड़क पर निकलना मुश्किल हो जाता है।

जाम की सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंची और ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया। हालांकि ग्रामीण सड़क बनाने की मांग पर अड़े रहे। हालात तब बिगड़ गए, जब गुस्साए लोगों ने जाम हटाने पहुंची पुलिस प्रशासन पर हमला कर दिया। इस हमले में अधिकारी और कई पुलिसकर्मी को चोट लगने की खबर है। हालात बेकाबू होता देख पुलिस ने लोगों को खदेड़ना शुरू किया। इस दौरान 2 महिलाओं समेत कुल 5 लोगों को गिरफ्तार भी किया गया।

सीओ विकास कुमार के आवेदन पर प्राथमिकी भी दर्ज की गई। मामले में 19 नामजद सहित करीब दो सौ अज्ञात को आरोपी बनाया गया है। पुलिस ने हमला के आरोप में अनिल मंडल, अभिमन्यु कुमार, अमरेश मंडल, रूपा देवी, शांति देवी को गिरफ्तार कर लिया है। अन्य लोगों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है।

ये भी पढ़ें- भू-माफियाओं के खिलाफ पटना पुलिस का बड़ा एक्शन, सरगना समेत कुल 11 अपराधी गिरफ्तार, भारी मात्रा में हथियार और शराब बरामद