चंद्रकांत/बक्सर: जिले के राजपुर थाना क्षेत्र के देवल पुल के पास उत्पाद विभाग की पुलिस ने जांच अभियान के दौरान यूपी से बिहार आ रहे 3 बाइक सवारों को रोक लिया. जांच के दौरान बाइक सवारों ने पुलिस से बहस शुरू कर दी और खुद को स्थानीय बताकर जांच से बचने की कोशिश की. इस दौरान धक्का-मुक्की में उत्पाद विभाग के पुलिसकर्मी मामूली रूप से चोटिल हो गए.
7 अज्ञात लोगों पर प्राथमिकी दर्ज
पुलिस के अनुसार जब तलाशी शुरू हुई, तो तीनों ने विरोध किया और धक्का-मुक्की करने लगे. इसी बीच एक युवक भागकर गांव से अन्य लोगों को बुला लाया, जिससे स्थिति तनावपूर्ण हो गई. गांव से पहुंचे लोगों ने पुलिस के साथ उलझने का प्रयास किया. घटना के बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए शेष मुनि चौधरी, चंदन चौधरी और छोटू चौधरी सहित 7 अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की. वहीं, पुलिस ने छोटू चौधरी को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया, जबकि बाकी आरोपियों की तलाश जारी है.
गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी
पुलिस ने अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए संभावित ठिकानों पर छापेमारी तेज कर दी है. घटना के बाद इलाके में तनाव का माहौल बना हुआ है. कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं. वहीं, बक्सर के एसडीपीओ धीरज कुमार ने बताया कि उत्पाद विभाग की पुलिस के साथ कुछ लोगों ने झड़प की, जिसमें कुछ पुलिसकर्मियों को मामूली चोटें आई हैं. प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और आगे की कार्रवाई की जा रही है. जल्द ही अन्य आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा. पुलिस ने स्पष्ट किया है कि कानून का उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी. प्रशासन पूरी तरह सतर्क है और मामले पर नजर बनाए हुए है.
ये भी पढ़ें- Bihar News: देवर के प्यार में पागल चाची ने भतीजे की कर दी हत्या, फिर…
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें