शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश के उज्जैन में स्थित श्री महाकालेश्वर मंदिर से आज शाम को बाबा महाकाल की दूसरी सवारी निकाली जाएगी। इस सवारी में 350 जवानों का पुलिस बैंड सुमधुर प्रस्तुति देकर सवारी का गौरव और शोभा बढ़ाएंगे। वहीं इसे लेकर मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा कि आज उज्जैन इतिहास रचेगा।

सावन महीने का आज दूसरा सोमवार है। दूसरे सावन सोमवार को उज्जैन के महाकाल मंदिर से भगवान की सवारी निकलेगी। बाबा महाकाल शाम को भ्रमण पर निकल प्रजा का हाल जानेंगे। इस सवारी में 350 जवानों के विशेष पुलिस बैंड सुमधुर प्रस्तुति देकर सवारी की गौरव और शोभा को बढ़ाएंगे।

ये भी पढ़ें: महाकाल के दरबार पहुंची CM मोहन यादव की धर्मपत्नी, परिवार के साथ बाबा का लिया आशीर्वाद, नंदी हाल में लगाया ध्यान

सीएम डॉ मोहन यादव ने कहा कि आज उज्जैन में इतिहास रचा जाएगा। हमने मध्य प्रदेश के हर जिले में एक पुलिस बैंड के गठन का निर्णय लिया था। आज पुलिस बैंड के प्रशिक्षण का आखिरी दिन है और वे बाबा महाकाल की सवारी में भाग लेकर अपना प्रशिक्षण पूरा करेंगे।

ये भी पढ़ें: Aadhar card से जुड़ी जरूरी खबर: दूसरी बार जन्मतिथि अपडेट करने पर ये सर्टिफिकेट होगा अनिवार्य, Name Update के लिए करना होगा ये काम

मुख्यमंत्री डॉ यादव ने आगे कहा कि आज उज्जैन में इतिहास रचा जाएगा, जब बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी अपने वाद्य यंत्रों के साथ भगवान महाकाल की सवारी में भाग लेंगे। वहीं उन्होंने जनता से अपील करते हुए कहा कि इस अद्भुत पल के सहभागी बनें।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m