जितेंद्र सिन्हा, राजिम– जिले में अवैध जुआ फड़ पर पुलिस ने अनोखे ढंग से कार्रवाई की है, जिसकी चर्चा सभी ओर हो रही है. मुखबिर से सूचना मिलने के बाद एडिशनल एसपी सुखनंदन राठौर कार में शुभ विवाह का सिंबल लगाया. फिर मौके के लिए रवाना हुए. पुलिस बल भी बाराती बनकर दो कार में सवार होकर छापामार कार्रवाई के लिए रवाना हुए. जुआरी पुलिस की इस रणनीति को समझ नहीं पाए.
पुलिस गुंडरदेही गांव के जंगल में चल रहे जुआ फड़ के पास पहुंचे. पुलिस मौके पर 8 जुआरियों को दर दबोचा. जुआरियों से 1 लाख 65 हजार रुपए नगदी के साथ 52 पत्ती को जब्त किया. फड़ के पास 4 दोपहियां वाहन बरामद किया. पुलिस ने जुआरी नामदास कोसरे, सियाराम विशवकर्मा जामगांव, साहिद खान दुतकिया खपरी, विनोद चंद्राकर छुरा, चन्द्रिका प्रसाद साहू तुमगांव, लुनेश शर्मा फिंगेश्वर, रामेश्वर साहू फिंगेश्वर व भीष्म कुमार साहू छुरा निवासी की गिरफ्तार की गई. आरोपियों के विरूद्ध सार्वजनिक अधिनियम के धारा 13 के तहत कार्रवाई की गई.
बता दें कि जुआरियों को पहले से पुलिस कार्रवाई की जानकारी मिल जाती थी. इस वजह से जुआरी भागने में कामयाब हो जाते थे. लेकिन इस बार नई तरकीब निकालकर जुआरियों को दर दबोचा. इस कार्रवाई में संतोष सिंह थाना प्रभारी फिंगेश्वर, संजय मेरावी क्राइम ब्रांच टीम प्रभारी प्रमुख रूप से दल बल के साथ उपस्थित रहे.