फिरोजाबाद. उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद में दक्षिण थाना पुलिस ने चोरी की बाइक की कटाई के मामले में 17 जून को एक युवक को हिरासत में लिया. इसके बाद 19 जून को उसे जेल भेज दिया. कैदी की शुक्रवार को करीब 40 घंटे बाद संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई. मौत की खबर सुनते ही परिजन अस्पताल आ गए थे. मृतक की पत्नी प्रीति का कहना है कि उसके पति पूरी तरह स्वस्थ्य थे. उन्हें कोई बीमारी भी नहीं थी. दो दिन पुलिस ने जमकर पीटा जिसके कारण उनकी मौत हुई है.
थाना दक्षिण के नगला पचिया निवासी आकाश (27) को भाई सनी के अनुसार पुलिस ने 17 जून को घर से हिरासत में लिया था. आरोप है कि थाना पुलिस ने जुर्म कबूल कराने के लिए उसे जमकर पीटा. इसके बाद 19 जून को चोरी के बाइक कटवाने के मामले में उसे जेल भेज दिया था. जेल जाते समय युवक सही सलामत था, लेकिन 40 घंटे बीतते ही उसकी मौत हो गई. पुलिस ने इस बात की जानकारी परिजन को दी थी. मृतक के शव का पोस्टमार्टम चिकित्सीय पैनल व वीडियोग्राफी के साथ कराया गया.
युवक की मौत की गुत्थी इस जगह आकर उलझ गई कि अगर पुलिस ने उसे सही सलामत जेल भेजा तो उसकी शरीर पर चोट के निशान कहां से आए और उसकी नाक से कैसे खून आ रहा था.
इसे भी पढ़ें – घर में चल रहे Sex Racket का पर्दाफाश: इस हाल में मिली कॉल गर्ल, देखकर शर्म से पानी-पानी हुई पुलिस
आकाश जेल जाते समय ठीक था. लेकिन जब उसकी मौत हुई और जानकारी परिजन को दी गई तो परिजन अस्पताल पहुंच गए थे. अस्पताल पहुंचते ही परिजन ने आकाश का शव देखने की जिद्द की थी. इसके बाद आकाश का शव उन्हें दिखाया गया तो आकाश के शरीर पर चोट के निशान थे और उसकी नाक से खून आ रहा था. उसकी नांक से खून आता देख परिजन आक्रोशित हो उठे. परिजन ने पोस्टमार्टम हाउस पर धरना देकर जमकर नारेबाजी की. परिजनों का आरोप है कि पुलिस ने पीट-पीटकर उसे मार डाला.
मायावती ने की ये मांग
इस घटना को लेकर बसपा प्रमुख मायावती ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा कि उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जिले में एक दलित कैदी की जेल में जिस प्रकार से जान ली गई. यह अति दुःखद. सरकार दोषी पुलिस कर्मियों के विरूद्ध सख्त कार्रवाई करें और पीडि़त परिवार की पूरी मदद भी करें. साथ ही इस घटना के विरूद्ध आवाज उठाने वाले निर्दोष लोगों को पुलिस तुरंत छोड़ें और उन पर दायर केस भी वापिस लें. बीएसपी की यह मांग है.
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक