सुमन शर्मा, कटिहार. जिले से खाकी का खौफनाक चेहरा सामने आया हैं. वर्दी वालों के इस बेदर्दी वाले रूप को देखकर आप भी सहम जाएंगे. बीच सड़क पर पोठीया थाना पुलिस बेरहमी से एक युवक की पीटाई कर रहा है. जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

युवक ने की थी व्यंगात्मक टिप्पणी

युवक के पीटाई की वजह तो‌ साफ नहीं है, लेकिन छोहार पंचायत बड़ी संथाली के वार्ड नंबर 9 के इस युवक के बारे में बताया जा रहा है कि, यह आदिवासी युवक मानसिक रूप से विक्षिप्त है. इसी हालत में सड़क पर घूमने के दौरान वह पुलिस गाड़ी को देखकर उसने कुछ व्यंगात्मक शब्द कह दिया था, जिससे नाराज होकर पहले पुलिस जवान और फिर पोठिया थाना पुलिस के गाड़ी के ड्राइवर ने बेरहमी से युवक की पिटाई कर दी.

लोगों ने बीच-बचाव कर युवक को छुड़ाया

इतना ही नहीं पिटाई के बाद पुलिस उसे खींचकर अपने साथ ले जा रही थी. हालांकि स्थानीय लोगों के बीच-बचाव के बाद युवक को छोड़ तो दिया गया, लेकिन अब भी मानसिक विक्षिप्त युवक और उनके परिजन पुलिस के इस कहर कथा को भूल नहीं पा रहे हैं. फिलहाल इस मामले में वरीय पदाधिकारी कुछ भी कहने के लिए तैयार नहीं है.

ये भी पढ़ें- ‘तुमसे जो देखते ही प्यार हुआ’, वर्दी में महिला दरोगा का VIDEO वायरल, SP ने दिए जांच के आदेश