रायपुर। नशे में धुत्त होकर हुड़दंग मचा रहे पुलिस जवानों ने मना करने पर सिक्योरिटी सुपरवाइजर की जमकर पिटाई कर दी. सिक्योरिटी सुपरवाइजर का न केवल मुंह तोड़ दिया बल्कि उसके सिर पर बीयर की बोतल भी दे मारा. हमले में सुपरवाइजर को गंभीर चोट आई है. मंगलवार-बुधवार घटी इस घटना के बाद एसएसपी ने दोनों आरक्षकों को सस्पेंड कर दिया है, मामले में दोनों पक्षों के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया गया है.
मामला कबीरनगर थाना क्षेत्र का है. घायल राहुल सिंह ठाकुर ने बताया कि मैं कबीरनगर स्थित आशियाना सोसाइटी में सिक्योरिटी सुपरवाइजर का काम करता हूं, सोसाइटी के ही एक कमरे में दोनों पुलिस वाले शराब पी रहे थे, जिसके बाद हुल्लड़ करने लगे तो सोसाइटी के रहवासियों ने मुझे फोन कर इसकी शिकायत की. इस पर मैने उन्हें जाकर हुल्लड़ करने से मना किया, जिस पर वे लोग मुझसे गाली-गलौज करते हुए हमला कर दिए. मेरे सिर पर बीयर की बोतल मारी और मुंह तोड़ दिया मैं किसी तरह से मौके से भागकर अपनी जान बचाकर निकला.
इसके बाद मैंने डायल 112 को कॉल किया, लेकिन उस वाहन में भी वही लोग आ गए थे, फिर से मुझे सड़क पर पीटने लगे. इसके बाद मैं कबीर नगर थाना शिकायत दर्ज कराने पुहंचा तो वे थाना स्टाफ के सामने मेरी पिटाई करने लगे. पुलिस द्वारा मेरी एफआईआर नहीं लिखी जा रही थी, मेरे सिर पर गंभीर चोट आई है, और मुह में 7 टाँके लगे हैं.
इस मामले में कबीरनगर थाना प्रभारी लक्ष्मी जायसवाल ने बताया कि कबीरनगर स्थित अविनाश आशियाना में राहुल सिंह ठाकुर और उसका दोस्त दिनेश सिक्योरिटी गार्ड का काम करते हैं, मंगलवार को खाने-पीने के प्रोग्राम के दौरान राहुल सिंह और पुलिस लाइन के जवान किशोर नायक और गोलबाजार थाना के जवान नितिन ठाकुर के बीच विवाद हुआ था, दोनों ही पक्षों ने एक-दूसरे पर हमला किया, लेकिन पुलिस आरक्षक के हमले से युवक को चोट आई है, शिकायत के बाद प्रार्थी का मुलाहिजा कराया गया, जिसके बाद दोनों ही पक्षों के खिलाफ आईपीसी की धारा 294,323,34,506 के तहत एफआईआर दर्ज की गई है. एसएसपी ने दोनों आरक्षकों को निलंबित कर दिया है.