अयोध्या. सपा पार्षद सर्वजीत यादव के साथ पुलिस ने मारपीट की है. बताया जा रहा है कि पूर्व प्रधान केशवराम यादव के अंतिम संस्कार में आए थे. यहां पर ड्यूटी पर तैनात पीएसी जवान ने पहले पार्षद के साथ अभद्रता की. फिर उसकी पिटाई कर दी. इसमें पार्षद सर्वजीत यादव गंभीर रूप से घायल हो गए. नगर निगम के पार्षदों ने सीओ सिटी कार्यालय पहुंचकर इस पर घटना के खिलाफ विरोध जताया.

जानकारी के मुताबिक बड़ी देवकाली वार्ड के सपा पार्षद सर्वजीत यादव छोटू के साथ ये मारपीट की घटना हुई है. बताया जा रहा है कि घटना के 7 घंटे बाद भी उनका मेडिकल नहीं हुआ है. पार्षद जिला अस्पताल में भटक रहे हैं. डॉक्टर का कहना है कि ऊपर से आदेश के बाद ही मेडिकल होगा.

इसे भी पढ़ें : UP MORNING NEWS : अनंत नगर आवासीय योजना का शुभारंभ करेंगे सीएम योगी, 785 एकड़ में विकसित किया जा रहा परिसर

घटना के बाद पार्षद अपने कुछ समर्थकों के साथ थाने पहुंचे. जहां उन्होंने पुलिस पर मारपीट का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज करने की फरियाद लगाई.