बीडी शर्मा, दमोह। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के दमोह (Damoh) में पुलिस की पिटाई के बाद जमकर हंगामा हुआ। दरअसल, थाना प्रभारी और उसके ड्राइवर की पिटाई से एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसके बाद उसे इलाज के लिए जबलपुर रेफर किया गया है। इसे लेकर परिजनों ने चक्काजाम कर दिया। वहीं इस पूरे मामले को लेकर एएसपी ने मजिस्ट्रियल जांच की बात कही है।
दमोह जिले के तेंदूखेड़ा थाना क्षेत्र के झरौली गांव में रहने वाले गया प्रसाद उर्फ गुड्डन केवट की पुलिस ने पिटाई कर दी। जिसके बाद उसे तेंदूखेड़ा स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया। हालत गंभीर होने पर प्राथमिक उपचार के बाद उसे जबलपुर रेफर किया गया। जैसे ही इस बात की खबर केवट समाज के लोगों को लगी तो उन्होंने तेंदूखेड़ा थाना की महिला टीआई फेमिदा खान के खिलाफ मोर्चा खोल दिया और सड़क पर जाम लगा दिया।
देर रात पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची, लेकिन हंगामा नहीं थमा। कई बार पुलिस और जनता के बीच झड़प भी हुई। जब एडिशनल एसपी संदीप मिश्रा ने बताया कि मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दिए गए है, तब केवट समाज के लोग वापस गए। गया प्रसाद ऊर्फ गुड्डन केवट टेंट हाऊस और शादी में खाना बनाने का काम करता है। वह तेरहवीं कार्यक्रम में काम कर वापस लौट रहा था।
इस दौरान वह सड़क पर ऑटो खड़ा कर दिया, तभी बाहर रास्ते में थाना प्रभारी फेमिदा खान और ड्राइवर छोटू यादव ने गाली गलौज करते हुए मारपीट कर दी। फिर तेंदूखेड़ा थाने ले गए, जहां फिर से मारपीट की। जिससे उसकी तबीयत बिगड़ गई। इसकी जानकारी गुड्डन के परिजन और बेलढाना के केवट समाज को मिली। इसके बाद सभी ने देर रात लगभग दो घंटे तक दमोह जबलपुर सड़क पर जाम लगा दिया।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक