संतोष गुप्ता,जशपुर. जिले की पुलिस पर विकलांग बुजुर्ग, पत्नी और बहु के साथ मारपीट करने का आरोप लगा है. इस मामले में पीड़ित ने सरगुजा आई जी को शिकायत आवेदन देकर पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई करने की मांग की, लेकिन आई जी ने उन पर कोई कार्रवाई नहीं किया. जिसके बाद अब पीड़ित महिला कलेक्टर जनदर्शन पहुंचकर कलेक्टर डॉ प्रियंका शुक्ला को आवेदन देकर दोषी पुलिस वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.

मामला जशपुर जिले के पण्डरापाठ का है. जहां की पुलिस ने एक ग्रामीण के घर में घुसकर न सिर्फ विकलांग बुजुर्ग को मारा बल्कि उसकी पत्नी और बहु के साथ भी मारपीट किया. हालांकि यह घटना 20 सितंबर की है. पुलिस ग्रामीण के घर में घुसकर रात करीब 11 बजे से लेकर रात के 1 बजे तक उत्पात मचाते रहे. इसकी शिकायत की गई पर कोई कार्रवाई नहीं हुई.

पीड़ित महिला

पीड़ित महिला ने बताया कि 20 सितम्बर को उसके दो बेटे गणेश यादव और श्रवण यादव तथा अन्य दो लड़के दो मोटर सायकल में अपने किसी काम से कुरकुरिया से बगीचा गये हुए थे. रात के लगभग दस बजे के आस-पास उनका मोटर सायकल रौनी चौक के पास पंचर हो गया. उसका एक लड़का दूसरे मोटर सायकल में पंचर बनाने का सामान लेने के लिये घर आ गया.

इसी दौरान रौनी चौक के पास पंडरापाठ पुलिस पहुंच गई और रौनी प्रतीक्षालय में सो रहे तीनों लड़कों के साथ मारपीट करने लगी. इस बीच दो लड़के पुलिस के डर भाग गये वहीं दूसरा लड़का श्रवण यादव को पुलिस मारपीट कर अपनी गाड़ी में बैठा लिया. उसके बाद ग्राम कुरकुरिया  पहुंचे जहां घर में घुसकर गणेश यादव को ढूंढने लगे.

पीड़िता ने बताया कि पंडरापाठ चौकी प्रभारी के द्वारा उसके विकलांग पति, बहु और उसके साथ मारपीट किया गया है. उसका आरोप है कि पुलिस वालों के द्वारा उसके कपड़े तक फाड़ दिये गये. इस मामले में सरगुजा आईजी को आवेदन देने के बाद भी अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है. जिसके बाद अब कलेक्टर  डाॅ प्रियंका शुक्ला से मामले की शिकायत कर कार्रवाई करने की मांग की है.