हेमंत शर्मा, रायपुर। राजधानी में फल-फूल रहे नशे के कारोबार के खिलाफ पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 20 किलो गांजे के साथ 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. खमतराई थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज किया है.
खमतराई थाना प्रभारी संजय पुंढीर, उप निरीक्षक कमल नारायण शर्मा, उप निरीक्षक अजय झा, सहायक उपनिरीक्षक वरुण देवता, आरक्षक व गवाह को साथ लेकर मुखबिर की सूचना पर बांदा के पास बंजारी नगर रावतभाटा में मौके पर घेराबंदी कर आरोपी अमन पिता अब्दुल निजाम (49 साल), शैलू तिवारी उर्फ लाला पिता पवन तिवारी (21 साल) और पहलाद साहू ऊर्फ भगत पिता दयालु साहू (27 साल) को पकड़कर उनके पास से 20 किलो 240 ग्राम गांजा जब्त किया.
जब्त गांजे की कीमत लगभग 2,00,000 रुपए आंकी गई है, वहीं बिक्री से प्राप्त रकम 2420 रुपए व एक इलेक्ट्रॉनिक कांटा मौके पर जब्त किया गया है. आरोपियों के विरुद्ध अपराध क्रमांक 606 /2020 धारा 20 वी एनडीपीएस एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया.