बलौदाबाजार। दिवाली से पहले बलौदाबाजार पुलिस ने लगभग 13 लाख रुपए के विभिन्न कंपनियों के सौ से अधिक मोबाइल रिकवर कर उनके मालिकों को सौंपे. पिछले एक वर्ष में जिले के विभिन्न थानों में मोबाइल गुमने की रिपोर्ट दर्ज की गई थी, जिन्हें पुलिस अधीक्षक ने सुपुर्द किया.
जिले में विभिन्न थानों में दर्ज मोबाइल गुमने की रिपोर्ट को गंभीरता से लेते हुये पुलिस अधीक्षक आईके एलेसेला ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक निवेदिता पाल के निर्देशन में सायबर सेल की टेक्निकल टीम व कर्मचारियों की टीम बनाकर मोबाइल रिकवर करने विशेष अभियान चलाया. टीम ने 23 अक्टूबर से 12 नवंबर तक 21 दिनों के विशेष अभियान में खोजबीन कर 101 मोबाइल रिकवर करने में सफलता हासिल की. रिकवर किए गए विभिन्न कंपनियों के मोबाइल की अनुमानित बाजार मुल्य लगभग 13 लाख रुपए है.
इन रिकवर किए गए मोबाइल को 13 नवंबर को पुलिस कार्यालय सभाकक्ष में पुलिस अधीक्षक एलेसेना उनके मालिकों को सुपूर्द किया गया. अपना मोबाइल वापस पाकर उनके मालिकों द्वारा पुलिस परिवार बलौदाबाजार का धन्यवाद ज्ञापित किया. इनमे से कई मोबाइल धारकों को अपना गुम मोबाइल वापस मिलने की उम्मीद नही थी, लेकिन बलौदाबाजार पुलिस ने लगातार प्रयासों से ना केवल गुमे हुये मोबाइल को रिकवर किया बल्कि उक्त सभी मोबाइल को उनके धारकों को प्रदान कर उन्हें एक प्रकार से इस वर्ष दीपावली पर्व का उपहार भेंट किया गया है,
पुलिस टीम को एसपी ने दिया पुरस्कार
मोबाइल रिकवर के इस सफल अभियान में शामिल विशेष पुलिस टीम के अधिकारी कर्मचारियों को पुलिस अधीक्षक ने पुरस्कृत किया. अभियान में प्रधान आरक्षक नरेन्द्र निषाद, प्रधान आरक्षक ओंकार राजपूत, मुकेश दीवान, आरक्षक सुमत डहरिया, अरविंद कौशिक, कुंजराम बिहारी निराला, सत्येन्द्र बंजारे, धर्मेंद्र यादव सायबर सेल से आरक्षक कुमार जायसवाल, हेमंत नायक, महिला आरक्षक नेहा तिवारी का विशेष योगदान रहा है.